Khabarwala 24 News New Delhi: IND vs BAN Test Cricket Series दो टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही है। पहले टेस्ट मैच में भारत ने 280 रन से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की है।
वहीं, सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से खेला जाएगा। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के लिहाज से ये मैच भी भारतीय टीम के लिए काफी अहम है। ऐसे में आइए जानते हैं कि कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में टीम इंडिया और खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहा है।
टॉप स्कोरर हैं रोहित शर्मा (IND vs BAN Test Cricket Series)
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला खूब गरजता है। रोहित शर्मा ने ग्रीन पार्क स्टेडियम में 2 शतक लगाए हैं। रोहित शर्मा ने इस स्टेडियम में अब तक कुल 5 मैच खेले हैं, जिसमें 4 वनडे और 1 टेस्ट मैच शामिल हैं। इन 5 मैचों में उन्होंने कुल 432 रन बनाए हैं। रोहित ने इस मैदान पर वनडे में 2 शतक और टेस्ट मैच में एक अर्धशतक लगाया है।
रोहित शर्मा ने 2016 में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने पहली पारी में 35 और दूसरी पारी में 68 रन का योगदान दिया था। वहीं, विराट कोहली की बात की जाए तो उन्होंने भी इस स्टेडियम में एक शतकीय पारी खेली है। विराट कोहली ने भी इस मैदान पर 4 वनडे और 1 टेस्ट मैच खेला है। इसमें विराट ने कुल 199 रन बनाए हैं। 2016 में विराट कोहली ने इस मैदान पर एकमात्र टेस्ट मैच खेला था, जिसमें वह पहली पारी में 9 और दूसरी पारी में 18 रन ही बना सके थे।]
शुभमन गिल और केएल राहुल (IND vs BAN Test Cricket Series)
कानपुर में टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज केएल राहुल और टॉप आर्डर बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी ठीक प्रदर्शन किया है। दोनों ही खिलाड़ियों ने इस स्टेडियम में 2021 में एकमात्र टेस्ट मैच खेला था। इस मैच में केएल राहुल ने 70 और शुभमन गिल ने 53 रन बनाए थे।
सिराज व बुमराह का कैसा रहा प्रदर्शन (IND vs BAN Test Cricket Series)
टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने ग्रीन पार्क स्टेडियम में अब तक कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। हालांकि, जसप्रीत बुमराह ने 2 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3 विकेट हासिल किए हैं। मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और आकाश दीप को इस मैदान पर एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।
रविंद्र जड़ेजा और आर अश्विन (IND vs BAN Test Cricket Series)
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने अब तक 2-2 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें आर अश्विन ने 16 और रवींद्र जडेजा ने 11 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, अक्षर पटेल के नाम कुल 6 विकेट हैं। आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने इस मैदान पर बल्ले से रन भी बनाए हैं। रवींद्र जडेजा ने इस मैदान पर 142 तो आर अश्विन ने 110 रन बनाए हैं। इन खिलाड़ियों के अलावा सभी क्रिकेटर ग्रीन पार्क में पहली बार मैच खेलते हुए नजर आएंगे।
इस स्टेडियम में भारत का कैसा रहा है प्रदर्शन (IND vs BAN Test Cricket Series)
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत 1952 से टेस्ट क्रिकेट खेल रहा है। अब तक टीम इंडिया ने यहां कुल 23 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें 7 मैच में भारत को जीत मिली है और 3 मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, 13 मैच ड्रॉ रहे हैं। टीम इंडिया ने 2010 के बाद से अब तक यहां पर कुल 2 टेस्ट मैच ही खेले हैं। ये दोनों मैच टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले हैं। 2016 में हुए मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी। जबकि, 2021 में भारत ने ड्रॉ मैच खेला था।