Khabarwala 24 News New Delhi : IND vs BAN WTC Points Table कानपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच में बारिश ने मजा किरकिरा किया हुआ है। कानपुर टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को सिर्फ 35 ओवर का खेल ही हो पाया।
टेस्ट मैच के दूसरे दिन यानी शनिवार को भी बारिश ने खलल डाला है। मौसम का पूर्वानुमान आशाजनक नहीं है। आइए एक नजर डालते हैं कि कानपुर टेस्ट ड्रॉ होने पर भारत को कितना नुकसान होगा।
भारत को फिर कितना होगा नुकसान (IND vs BAN WTC Points Table)
शनिवार को 80 प्रतिशत बारिश की भविष्यवाणी की गई है। टेस्ट मैच के तीसरे दिन 59 प्रतिशत तक बारिश हो सकती है। ऐसे में भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में होने वाला यह दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ भी हो सकता है।
कानपुर टेस्ट मैच ड्रॉ होने पर भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में तगड़ा नुकसान हो सकता है। अगर कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन 80 प्रतिशत और तीसरे दिन 59 प्रतिशत तक बारिश होती है तो मैच का नतीजा निकलना नामुमकिन के बराबर हो जाएगा।
WTC पॉइंट्स टेबल में उथल-पुथल (IND vs BAN WTC Points Table)
बता दें कि भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2023-2025) की मौजूदा साइकिल में अभी तक 10 टेस्ट मैचों में से 7 मुकाबले जीत चुका है। भारत को अभी तक सिर्फ 2 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच टाई रहा है। भारत का जीत प्रतिशत 71.67 है।
कानपुर टेस्ट ड्रॉ होने की वजह से भारत को बांग्लादेश के साथ 4-4 अंक बांटने होंगे। भारत अगर कानपुर टेस्ट जीतता है तो उसे 12 अंक मिलेंगे। यानी टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ तो भारत को 8 अंकों का नुकसान झेलना पड़ेगा।
भारत के 68.18 प्रतिशत अंक रह जाएंगे (IND vs BAN WTC Points Table)
कानपुर टेस्ट ड्रॉ होने की वजह से भारत के 68.18 प्रतिशत अंक रह जाएंगे। वहीं, टेस्ट मैच जीतने की सूरत में टीम इंडिया के 74.24 प्रतिशत अंक हो जाएंगे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए भारत को 9 टेस्ट मैचों में से 5 मुकाबले जीतने होंगे। बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट के बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैच (Home) और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेलने हैं। भारत को कानपुर टेस्ट समेत 9 टेस्ट मैचों में से 5 मुकाबले जीतने होंगे।
भारत WTC फाइनल का प्रबल दावेदार (IND vs BAN WTC Points Table)
टीम इंडिया 11 जून 2025 को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर टेस्ट क्रिकेट का वर्ल्ड कप यानी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलने की प्रबल दावेदार है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जो भी टीम जीतती है उसे टेस्ट की गदा दी जाती है। खिताब जीतना एक गर्व वाला पल होता है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीत चुका है। टीम इंडिया का अब बड़ा टारगेट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंचकर इस दुर्लभ खिताब को जीतना है।