Khabarwala 24 News New Delhi: IND vs ENG चेपॉक में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में तिलक वर्मा ने जोफ्रा आर्चर की लाइन एंड लेंथ को बिगाड़कर रख दिया। तिलक मानो ड्रेसिंग रूम से आर्चर की धुनाई करने का मन बनाकर उतरे थे। फटाफट क्रिकेट में इंग्लिश टीम के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज माने जाने वाले आर्चर ने अपने 4 ओवर में दिल खुलकर 60 रन लुटाए। आर्चर खासतौर पर तिलक के निशाने पर रहे। मैच के बाद भारतीय युवा बल्लेबाज ने आर्चर के खिलाफ लगातार धमाकेदार बल्लेबाजी करने की वजह का खुलासा किया है।
तिलक ने क्यों बनाया आर्चर को निशाना (IND vs ENG)
55 गेंदो पर 72 रन की नाबाद पारी खेलकर तिलक ने टीम इंडिया को रोमांचक मैच में 2 विकेट से जीत दिलाई। मैच के बाद जब तिलक से आर्चर के खिलाफ एक के बाद एक दमदार शॉट्स लगाने का कारण पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वह विपक्षी टीम के बेस्ट गेंदबाज को टारगेट करना चाहते थे।
उन्होंने कहा,मैं उनके सबसे अहम गेंदबाज को टारगेट करना चाहता था। अगर आप विपक्षी टीम के सबसे बेस्ट बॉलर के खिलाफ अटैक करते हैं, तो बाकी गेंदबाज दबाव में आ जाते हैं। जब एक छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे, तो मैंने खुद को बैक करते हुए आर्चर के खिलाफ चांस लेने का फैसला किया। जो शॉट्स मैंने खेले उसकी नेट्स में प्रैक्टिस की थी और मैं उनके लिए मानसिक तौर पर तैयार था।
आर्चर की गेंट पर लगाए चार छक्के (IND vs ENG)
तिलक वर्मा आर्चर के खिलाफ शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में खेलते हुए दिखाई दिए। पारी का पांचवां ओवर फेंकने आए आर्चर के ओवर में तिलक ने दो छक्के और एक चौके समेत कुल 17 रन बटोरकर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। इसके बाद पारी के 16 वें ओवर में दूसरे स्पेल फेंकने आए इंग्लिश तेज गेंदबाज के खिलाफ तिलक ने फिर अपने हाथ खोले।
टीम इंडिया को दिलाई जीत (IND vs ENG)
भारतीय बल्लेबाज ने लगातार दो सिक्स जमाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया और आर्चर के ओवर से 19 रन बटोरे। इस ओवर ने मैच का रुख पूरी तरह से पलटकर रख दिया। 55 गेंदों का सामना करते हुए तिलक ने 72 रन की धांसू पारी खेली। अपनी इस इनिंग में युवा बल्लेबाज ने 4 चौके और पांच छक्के जमाए। मैच के आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर ओवरटन के खिलाफ चौका लगाते हुए तिलक ने टीम इंडिया को सीरीज में 2-0 की बढ़त दिलाई।