Monday, March 3, 2025

IND vs ENG 1st T20I Match टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 7 विकेट से जीता भारत, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती रहे जीत के हीरो

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : IND vs ENG 1st T20I Match इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने 7 विकेट से जीत लिया है। जीहां सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने धमाल मचा दिया है। इंग्लैंड ने 133 रनों का टारगेट दिया था, जिसे भारतीय टीम ने 12.5 ओवर में ही चेज कर लिया। अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती इस जीत के हीरो रहे। अब अगला यानी दूसरा मैच 25 जनवरी को चेन्नई में होगा।

अभिषेक की 20 गेंदों पर ताबड़तोड़ फिफ्टी (IND vs ENG 1st T20I Match)

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने एक समय 41 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए थे तब अभिषेक ने मोर्चा संभाला और ताबड़तोड़ अंदाज में 20 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी। अभिषेक ने 34 गेंदों पर कुल 79 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 8 छक्के और 5 चौके जड़े। इस तरह भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

तीसरे विकेट के लिए 84 रनों की पार्टनरशिप (IND vs ENG 1st T20I Match)

टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। हालांकि संजू सैमसन 20 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हुए जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव खाता भी नहीं खोल सके। अभिषेक और तिलक के बीच तीसरे विकेट के लिए 42 गेंदों पर 84 रनों की पार्टनरशिप हुई। तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या नाबाद रहे। इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ही सफल रहे। उन्होंने ही यह दोनों विकेट हासिल किए।

अर्शदीप बने ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज (IND vs ENG 1st T20I Match)

इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में 2 विकेट लेते ही अर्शदीप ने इतिहास रच दिया है। वो टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में युजवेंद्र चहल को पछाड़ दिया है, जिन्होंने 80 मैचों में 96 विकेट लिए। अर्शदीप ने 61वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की है। अर्शदीप सिंह शुरुआत से ही इंग्लिश टीम पर पूरी तरह हावी नजर आए।

सबसे ज्यादा T20I विकेट लेने वाले भारतीय (IND vs ENG 1st T20I Match)

97 विकेट – अर्शदीप सिंह (61 मैच)
96 विकेट – युजवेंद्र चहल (80)
90 विकेट – भुवनेश्वर कुमार (87)
89 विकेट – जसप्रीत बुमराह (70)
89 विकेट – हार्दिक पंड्या (110)

कप्तान बटलर का अर्धशतक नहीं आया काम (IND vs ENG 1st T20I Match)

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते इंग्लैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। अर्शदीप ने पहले ही ओवर में फिल साल्ट इसके बाद पारी के तीसरे ओवर में बेन डकेट को चलता किया इस तरह इंग्लैंड टीम ने 17 रनों पर ही दूसरा विकेट गंवा दिया। मगर इसके बाद कप्तान जोस बटलर ने टीम को संभाला और स्कोर 50 के पार पहुंचाया. बटलर ने 34 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की. आखिर में बटलर 44 गेंदों पर 68 रन बनाकर आउट हुए।

8 बल्लेबाज नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा (IND vs ENG 1st T20I Match)

वरुण चक्रवर्ती ने एक ही ओवर में हैरी ब्रूक और लियाम लिविंगस्टोन को आउट कर 65 रनों पर तीसरा और चौथा झटका दिया। इन सबके बीच इंग्लैंड के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। आखिर में इंग्लैंड टीम 132 रनों पर ढेर हो गई। भारतीय गेंदबाजों में वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके जबकि अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल को 2-2 सफलताएं मिलीं।

इंग्लैंड पर हमेशा भारी रही है भारतीय टीम (IND vs ENG 1st T20I Match)

टी20 में भारतीय टीम हमेशा ही इंग्लैंड पर भारी रही है। दोनों टीमों के बीच अब तक 25 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें भारतीय टीम ने 14 मैच जीते, जबकि 11 में इंग्लैंड को सफलता मिली है। भारतीय टीम का पलड़ा ज्यादा भारी दिखा है। इससे पहले भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच घमासान मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हुआ था तब सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम को 68 रनों से करारी शिकस्त दी थी।

भारतीय प्लेइंग-11: अभ‍िषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), त‍िलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्द‍िक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह।

इंग्लैंड की प्लेइंग-11: बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles