Khabarwala 24 News New Delhi: IND vs ENG वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया ने जबरदस्त अंदाज में कमबैक किया है। नागपुर में खेले गए पहले एक दिवसीय मुकाबले में रोहित की पलटन के आगे अंग्रेजों की एक नहीं चली। गेंदबाजी में डेब्यूटेंट हर्षित राणा कमाल की लय में दिखाई दिए, तो जड्डू ने भी इंग्लिश टीम के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
कटक में खेला जाना है दूसरा मैच (IND vs ENG)
बल्लेबाजी की बारी आई, तो शुभमन गिल ने एक बार फिर अपनी क्लास दिखाई। वहीं, श्रेयस अय्यर ने अपनी आतिशी पारी से नागपुर की जनता का खूब मनोरंजन किया। दूसरा वनडे मुकाबला अब कटक में खेला जाना है। कप्तान रोहित के सामने सबसे बड़ा सिरदर्द प्लेइंग 11 को लेकर होगा। कोहली फिट होकर लौटते हैं, तो उनके लिए जगह कौन सा बल्लेबाज बनाएगा।
कौन बनाएगा कोहली के लिए जगह? (IND vs ENG)
शुभमन गिल ने पहले वनडे मुकाबले के बाद पूरी उम्मीद जताई थी कि विराट कोहली दूसरे वनडे से पहले फिट हो जाएंगे। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर कोहली फिट होकर टीम में लौटते हैं, तो वह प्लेइंग 11 में किसे रिप्लेस करेंगे। 59 रन की धांसू पारी खेलने वाले श्रेयस अय्यर का कहना था कि विराट की इंजरी की वजह से उन्हें अंतिम ग्यारह में मौका मिला था। मगर अय्यर ने नागपुर में बल्ले से रंग जमाकर टीम मैनेजमेंट का सिरदर्द बढ़ा दिया है। अय्यर को ड्रॉप किया तो कई तरह के सवाल खड़े हो सकते हैं।
श्रेयस के अलावा अगर कोई बल्लेबाज विराट कोहली के लिए जगह बना सकता है, तो वह यशस्वी जायसवाल हैं। यशस्वी का बल्ला भी पहले वनडे में खामोश रहा था। रिपोर्ट्स भी ऐसी सामने आई हैं कि किंग कोहली के लौटने पर यशस्वी को बाहर बैठना पड़ेगा। यशस्वी 22 गेंदों का सामना करने के बाद 15 रन बनाकर चलते बने थे।
गेंदबाजी अटैक से होगी छेड़छाड़? (IND vs ENG)
पहले वनडे में भारतीय बॉलर्स का प्रदर्शन कमाल का रहा था। हर्षित राणा भले ही महंगे साबित हुए थे, लेकिन उन्होंने तीन अहम विकेट चटकाए थे। वहीं, मोहम्मद शमी भी लय में दिखाई दिए थे। रविंद्र जडेजा ने अपने 9 ओवर के स्पेल में सिर्फ 26 रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटकाए थे। हालांकि,इंजरी से लौटे कुलदीप यादव आउट ऑफ फॉर्म दिखाई दिए थे। 9.4 ओवर में कुलदीप ने 53 रन खर्च करते हुए सिर्फ एक विकेट झटका था। हालांकि, कप्तान रोहित विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे।