Khabarwala 24 News New Delhi: IND vs ENG नागपुर में टॉप क्लास शो के बाद टीम इंडिया अब कटक में रंग जमाने को बेकरार है। रोहत शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन पहले वनडे में कमाल का रहा था। गेंदबाज पूरी तरह से इंग्लिश बल्लेबाजों पर हावी दिखाई दिए थे, तो बैटर्स ने भी खूब धमाल मचाया था। शुभमन गिल फॉर्म में लौट चुके हैं और उन्होंने 87 रन की लाजवाब पारी खेली थी।
श्रेयस अय्यर रंग में नजर आए थे (IND vs ENG)
वहीं, श्रेयस अय्यर भी रंग में नजर आए थे। टीम के लिहाज से अच्छी खबर यह है कि विराट कोहली दूसरे वनडे के लिए फिट हो गए हैं। दूसरी ओर, बटलर एंड कंपनी सीरीज को 1-1 से बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। आइए आपको बताते हैं कटक में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज।
क्या बारिश बनेगी विलेन? (IND vs ENG)
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाना है। फैन्स के लिए अच्छी खबर यह है कि मैच के दिन बारिश होने की संभावना लगभग ना के बराबर है। यानी 100 ओवर का रोमांचक मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है। हालांकि, मैदान पर बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश होने की संभावना सिर्फ 7 प्रतिशत है। कटक में दिन के समय तापमान 31 डिग्री के आसपास रहेगा, जबकि शाम होते-होते पारा नीचे की तरफ लुढ़केगा और तापमान के 18 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
कैसी खेलती है कटक की पिच? (IND vs ENG)
कटक में स्पिनर्स की फुल मौज रहती है। गेंद बल्ले पर थोड़ा फंसकर आती है, जिसके चलते इस मैदान पर रन बनाना आसान काम नहीं रहने वाला है। बल्लेबाजों के लिए एक-एक रन के लिए संघर्ष करना पड़ता है। हालांकि, दूसरे वनडे में ओस काफी अहम रोल अदा कर सकती है। यही वजह है कि टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकता है। इस मैदान पर कुल 27 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं, जिसमें 16 में जीत रनों का पीछा करने वाली टीम के हाथ लगी है। पहली पारी में बाराबती स्टेडियम में औसतन स्कोर 229 का रहा है। वहीं, दूसरी इनिंग में एवरेज स्कोर 201 का है।
रोहित के साथ गिल पारी की शुरुआत कर सकते हैं (IND vs ENG)
अगर पहले की बात होती तो विराट कोहली को श्रेयस अय्यर की जगह टीम में शामिल किया जाता, लेकिन अब पूरी संभावना है कि उन्हें पहले मैच में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की जगह टीम में लिया जाएगा। ऐसे में रोहित के साथ गिल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। कोहली अगर फिट होकर टीम में वापसी करते हैं तो उनकी फॉर्म पर नजर रहेगी क्योंकि वह पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के दौर में खराब प्रदर्शन के बाद कोहली ने दिल्ली की तरफ से एक रणजी मैच भी खेला लेकिन इस मैच में भी वह केवल छह रन ही बना पाए थे।
विराट कोहली इतिहास रचने के करीब (IND vs ENG)
विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और वह इस प्रारूप में 14000 रन पूरे करने से केवल 94 रन दूर हैं। अगर वह यह उपलब्धि हासिल कर लेते हैं तो फिर वह सचिन तेंदुलकर (18426) और कुमार संगाकारा (14234) के बाद इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। विराट कोहली की तरह कप्तान रोहित भी रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वह पहले वनडे में केवल दो रन बना पाए थे। मुंबई के इस बल्लेबाज ने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में 64 रन बनाने के बाद किसी भी प्रारूप में अर्धशतक नहीं लगाया है।
रोहित के भविष्य को लेकर आशंकाएं (IND vs ENG)
अगर रोहित दूसरे वनडे में भी रन नहीं बना पाते हैं तो उनकी फॉर्म और भविष्य को लेकर आशंकाएं पैदा हो जाएंगी। भारत का गेंदबाजी आक्रमण अच्छा नजर आ रहा है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वापसी के बाद अच्छा प्रदर्शन किया है और चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए यह भारत के लिए अच्छा संकेत है। पिछले मैच में डेब्यू करने वाले हर्षित राणा को इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने कड़ा सबक सिखाया था और वह काफी महंगे साबित हुए थे लेकिन उन्होंने बेन डकेट और हैरी ब्रूक के कीमती विकेट लेकर अच्छी वापसी की थी।
हर्षित राणा के लिए बड़ा मौका (IND vs ENG)
अगर जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से फिट नहीं हो पाते हैं तो फिर हर्षित राणा के पास चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में जगह बनाने का मौका होगा। जहां तक जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम का सवाल है तो उसे सीरीज जीवंत बनाए रखने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। उसके बल्लेबाजों को भी आक्रामक रवैया कम करके सधी क्रिकेट खेलने होगी। उसके बल्लेबाजों को भारतीय स्पिन गेंदबाजों की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि कटक की पिच से धीमी गति के गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है।