Khabarwala 24 News New Delhi: IND vs NZ Test भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट कल यानी 16 अक्टूबर, बुधवार से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। मुकाबले से एक दिन पहले ही न्यूजीलैंड को तेज गेंदबाज बेन सियर्स के रूप में बड़ा झटका लगा। इंजरी ने सियर्स को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया।
अपडेट में क्या बताया (IND vs NZ Test)
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बेन सियर्स को लेकर जारी किए गए अपडेट में बताया कि श्रीलंका में हालिया टेस्ट सीरीज के दौरान प्रैक्टिस के दौरान सियर्स को बाएं घुटने में दर्द का एहसास हुआ और पिछले हफ्ते न्यूजीलैंड में उनका स्कैन कराया गया।
इसके आगे बताया गया कि स्कैन के चलते उन्हें इंडिया जाने में देरी हुई। स्कैन में इंजरी का पता लगने के बाद उम्मीद की गई कि पहले उपलब्ध चिकित्सा परामर्श मांगा गया कि शायद वह ठीक हो जाएं। हालांकि ऐसा हुआ नहीं और मेडिकल सलाह के बाद उन्हें सीरीज से बाहर कर दिया गया।
बेन सियर्स को किया रिप्लेस (IND vs NZ Test)
बेन सियर्स के इंजरी से जूझने के बाद जैकब डफी को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया। जैकब ने न्यूजीलैंड के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं, लेकिन उन्होंने अब तक टेस्ट में डेब्यू नहीं किया है। ऐसे में भारत दौरे पर उन्हें टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि जैकब के लिए यह सीरीज कैसी गुजरती है।
100 से अधिक फर्स्ट क्लास मैच खेलने का है अनुभव (IND vs NZ Test)
30 वर्षीय जैकब डफी ने इंटरनेशनल लेवल रेड बॉल क्रिकेट भले ही नहीं खेला, लेकिन उन्हें 100 से ज्यादा फर्स्ट क्लास मैच खेलने का अनुभव है। अब तक जैकब ने 102 फर्स्ट क्लास मैच खेल लिए हैं। इन मैचों की 172 पारियों में 32.64 की औसत से 299 विकेट चटका लिए हैं। इसके लिए 143 पारियों में बैटिंग करते हुए 1351 रन बनाए हैं।