Tuesday, December 24, 2024

IND vs NZ Test Series साख बचाने के मकसद से मैदान पर उतरेगी रोहित शर्मा एंड कंपनी, वानखेड़े टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग-XI का ऐलान

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : IND vs NZ Test Series टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 1 नवंबर से वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में अहम मुकाबला खेला जाएगा, तीन मैच की टेस्ट सीरीज का समापन होने वाला है जिसको जीतकर कीवी टीम भारत का सूपड़ा साफ करना चाहेगी।

दूसरी ओर, रोहित शर्मा एंड कंपनी अपनी साख बचाने के मकसद से मैदान पर उतरेगी। इस मैच को जीतने के लिए भारतीय टीम प्रबंधन प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकता है। वानखेड़े टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन…

ऐसी हो सकती है ओपनिंग जोड़ी (IND vs NZ Test Series)

भारत की ओर से ओपनिंग के लिए युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भेजा जा सकता है। पिछले मैच में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। पहले पारी में 35 रन बनाकर आउट हो जाने के बाद उन्होंने दूसरी पारी में 77 रन जड़े थे। वानखेड़े टेस्ट मैच में उनका लक्ष्य शतक जड़ने का होगा। उनका साथ देने के लिए मैदान पर कप्तान रोहित शर्मा का उतरना तय है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वह बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। अब उनसे वानखेड़े टेस्ट मैच में बेहतरीन पारी की उम्मीद होगी।

मिडिल ऑर्डर में मिलेगा मौका (IND vs NZ Test Series)

तीसरे नंबर पर बल्लेबाज के लिए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल उतर सकते हैं। पुणे टेस्ट मुकाबले में उनका बल्ला खामोश रहा था। धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। न्यूजीलैंड टेस्ट श्रृंखला में उनके लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा। उम्मीद की जा रही है कि पांचवें नंबर पर सरफराज खान को भेजा जाएगा। जबकि पहले मैच में युवा बल्लेबाज ने 150 रन की तूफ़ानी पारी खेल सनसनी मचा दी थी। ऋषभ पंत छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं।

इस खिलाड़ी का कट सकता पत्ता (IND vs NZ Test Series)

अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को तीसरे टेस्ट मैच से बाहर किया जा सकता है। पुणे टेस्ट मैच में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। ऐसे में उनकी जगह अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में उनका बतौर बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन रहा है। इस मैदान पर उन्होंने एक टेस्ट मैच खेला, जिसमें उनके बल्ले से कुल 93 रन निकले। इसके अलावा रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर भी ऑलराउंडर की भूमिका में नजर आएंगे।

गेंदबाजी विभाग में मिलेगा मौका (IND vs NZ Test Series)

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच के लिए भारतीय टीम तेज गेंदबाजों पर भरोसा कर सकती है। वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम की उछाल के कारण तेज गेंदबाजों के लिए विकेट लेना आसान हो जाता है। जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे, जबकि स्पिन गेंदबाजी के लिए कप्तान रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग XI (IND vs NZ Test Series)

यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles