Khabarwala 24 News New Delhi: IND Vs PAK विश्व कप में भारत की पाकिस्तान पर जीत का जश्न हर तरफ मनाया जा रहा है। खिलाड़ियों से लेकर फैंस तक में इस जीत की खुशी देखने को मिल रही है। इसके अलावा पूर्व क्रिकेटर्स भी टीम इंडिया की इस जीत से गदगद हैं।
वहीं बीसीसीआई सचिव जय शाह भी भारत की पाकिस्तान पर इस जीत का जश्न मानने से खुद को रोक नहीं पाए। भारत की जीत के बाद जय शाह ने नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जमकर जश्न मनाया। सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
जय शाह का छाया वीडियो (IND Vs PAK)
रविवार 9 जून को टीम इंडिया ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 6 रन से हराया। इस जीत के बाद स्टेडियम में बैठें हजारों दर्शक झूम उठे थे। वहीं स्टेडियम में मौजूद बीसीसीआई सचिव जय शाह भी टीम इंडिया की इस जीत में जमकर झूमे। जय शाह को काफी एग्रेसिव अंदाज में जश्न मनाते हुए देखा गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं जय शाह ने इस जीत पर टीम इंडिया को पोस्ट शेयर करके बधाई भी दी।
Jay Shah killed it 😂😂🔥🔥#INDvsPAK pic.twitter.com/8xd9z5vdmE
— Cricpedia. (@_Cricpedia) June 10, 2024
पंत ने खेली सबसे अधिक 42 रन की पारी (IND Vs PAK)
इस मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी उतनी खास नहीं रही थी। टीम इंडिया पहली बार विश्व कप में पाकिस्तान के सामने ऑलआउट हुई। 19 ओवर में रोहित एंड टीम मात्र 119 रन ही बना पाई थी। भारत की तरफ से ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 42 रनों की पारी खेली थी।
One more WIN, and this one… means a little more! 🇮🇳
Let’s keep this going 🔥 @BCCI #T20WorldCup #INDPAK pic.twitter.com/G3aPTsl8O6— Jay Shah (@JayShah) June 9, 2024
इसके बाद गेंदबाजी में सभी बॉलर्स ने कमाल करके दिखाया। खासकर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने काफी शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया। बुमराह ने 4 ओवर में महज 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने 2 और अक्षर-अर्शदीप ने 1-1 विकेट हासिल किया था।
The #INDvPAK in New York felt like a home game!
Thank you to our fans in the USA for helping us engineer this memorable win! 🙌🙌 #TeamIndia #T20WorldCup pic.twitter.com/6RjICsGebO
— BCCI (@BCCI) June 9, 2024