Thursday, December 12, 2024

IND vs PAK, T20 World Cup 2024 भारतीय गेंदबाजों ने पलटी बाजी, घुटनों पर आया पाकिस्तान

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: IND vs PAK, T20 World Cup 2024 टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रविवार (9 जून) को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला गया। यह मैच बेहद रोमांचक रहा। बारिश से बाधित इस लो-स्कोरिंग मुकाबले को भारतीय टीम ने बेहद रोमांचक अंदाज में 6 रनों से जीत लिया। एक समय यह मैच पूरी तरह पाकिस्तान के चंगुल में नजर आ रहा था।

भारतीय टीम के फैंस के चेहरों पर मानो खुशी चली गई है। 120 रनों का टारगेट चेज करते समय पाकिस्तान टीम ने शुरुआती 14 ओवरों में मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी। मगर इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने खासकर जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल ने ऐसा कमाल दिखाया कि पाकिस्तान टीम को घुटनों पर ला दिया।

लगातार बढ़ते रहे, विकेट गिरते रहे, फिर…(IND vs PAK, T20 World Cup 2024)

भारत के लिए हार्दिक पांड्या 13वां ओवर करने आए । इस ओवर में हार्दिक पांड्या ने फखर जमा की अहम विकेट झटका। इस तरह पाकिस्तान को तीसरा झटका लगा। इसके बाद पाकिस्तान के हाथों से मैच फिसलने लगा। पाकिस्तान के लिओ ओपनर मोहम्मद रिजवान धीमी लेकिन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे

उन्होंने एक छोड़ को मजबूती से थामे रखा, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद रिजवान को बोल्ड कर पाकिस्तान की उम्मीदों को तगड़ा झटका दिया। जरूरी रन रेट लगातार बढ़ते रहे, विकेट गिरते रहे, पाकिस्तान के डगआउट में बैचेनियां बढ़ती रही। फिर क्या था बाकी का काम भारतीय गेंदबाजों ने कर दिखाया।

लाचार दिखे पाकिस्तान के बल्लेबाज (IND vs PAK, T20 World Cup 2024)

भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान के बल्लेबाज बेबस और लाचार दिखे। इमाद वसीम 23 गेंदों पर 15 रन बनाकर चलते बने। जबकि इफ्तिखार अहमद ने 9 गेंदों पर 5 रन बनाकर पाकिस्तान की मुश्किलों में इजाफा किया। टीम इंडिया के गेंदबाज शानदार फॉर्म में नजर आए।

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट झटके। हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इसके अलावा अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल को 1-1 कामयाबी मिली। बहरहाल, इस जीत के बाद भारतीय टीम के 2 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हो गए हैं।

पाक के खिलाफ फ्लॉप रहा है सूर्यकुमार यादव का बल्ला…(IND vs PAK, T20 World Cup 2024)

आंकड़ें बताते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ टी 20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। सूर्यकुमार यादव ने टी20 फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ क्रमशः 11, 18, 13, 15 और 7 रन बनाए हैं। इस तरह पाकिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार यादव टी20 मैचों की 5 पारियों में महज 64 रन बना सके।

हालांकि, इस वक्त यह भारतीय बल्लेबाज आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में टॉप पर काबिज है। पिछले दिनों आईपीएल में सूर्यकुमार यादव ने कई अच्छी पारियां खेली थी, लेकिन अब पाकिस्तान के खिलाफ सस्ते में चलते बने? टी20 वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव का फॉर्म टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत नहीं हैं।

भारत इन टीमों के खिलाफ खेलेगा (IND vs PAK, T20 World Cup 2024)

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने शानदार अंदाज में अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान का आगाज किया। टीम इंडिया ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराया। बहरहाल, आज भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने है। इस ग्रुप में भारत के अलावा पाकिस्तान, अमेरिका और कनाडा है. इसके बाद सुपर-8 राउंड के मैच खेले जाएंगे। फिलहाल, भारत के ग्रुप में अमेरिका टॉप पर काबिज है। अमेरिका के 2 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हैं। भारतीय टीम 1 मैच में 2 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर है।

IND vs PAK, T20 World Cup 2024-
IND vs PAK, T20 World Cup 2024-

बुमराह-अर्शदीप ने आखिरी 2 ओवरों में समेटा (IND vs PAK, T20 World Cup 2024)

19वां ओवर एक बार फिर जसप्रीत बुमराह लेकर आए और उन्होंने इस ओवर में सिर्फ 3 रन दिए। इसके साथ ही सबसे बड़ी सफलता भी हासिल की। बुमराह ने इफ्तिखार अहमद को अर्शदीप सिंह के हाथों कैच आउट कराया। अब पाकिस्तान को आखिरी ओवर में 18 रनों की जरूरत थी।

मगर कप्तान रोहित ने यह आखिरी ओवर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को दिया। जबकि क्रीज पर शाहीन आफरीदी और इमाद वसीम मौजूद थे। ऐसे में अर्शदीप ने पहली ही गेंद पर इमाद को कैच आउट कराया और पाकिस्तान की आखिरी उम्मीद भी खत्म कर दी। फिर आफरीदी और नसीम शाह मिलकर ओवर में 11 रन ही बना सके और पाकिस्तान टीम 6 रनों से मैच हार गई।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles