IND VS Pak Khabarwala 24 News New Delhi: वर्ल्ड कप 2023 के पहले दो मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को पटखनी देने के बाद अब टीम इंडिया का पाकिस्तान से 14 अक्टूबर को ‘संग्राम’ होना है। दोनों ही टीमों के बीच यह महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जानकारों की माने तो भारतीय टीम ने अपने शुरुआती दोनों मैच जीते हैं, लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया में कुछ कमियां हैं। अगर इनको दुरुस्त कर लिया जाए तो टीम इंडिया का विजयी अभियान और वर्ल्ड कप जीतने की दावेदारी बनी रहेगी।
ईशान किशन के पास बड़ा मौका
ईशान किशन से अगर शुरुआत करें तो वो भले ही उन्होंने दिल्ली के मैच में 47 रन बनाए हों, लेकिन उनकी पारी में बहुत ज्यादा आत्म विश्वास नहीं लगा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में तो वो बहुत ही गैर जिम्मेदाराना तरीके से शॉट खेलने के बाद आउट हो गए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में तो ईशान किशन बिना खाता खोले आउट होकर चलते बने थे। ईशान किशन के पास शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में एक बड़ा मौका है कि वह खुद को ओपनर के तौर पर सशक्त तौर पर स्थापित कर पाएं।
अफगानिस्तान के खिलाफ महंगे साबित हुए थे मोहम्मद सिराज
अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में हुए मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने 39 रन देकर चार विकेट लिए थे, लेकिन गेंदबाजी पर दूसरे छोर पर उनके पार्टनर मोहम्मद सिराज की जमकर धुनाई हुई। वह अपने 9 ओवर में 76 रन दे बैठे थे। ऐसे में अब एक संभावना यह भी जताई जा रही है कि मोहम्मद शमी को मोहम्मद सिराज की जगह मौका दिया जा सकता है, हालांकि एशिया कप के फाइनल में जिस तरह का प्रदर्शन सिराज ने किया था, ऐसे में उनका बाहर बैठना काफी मुश्किल है। वहीं, शार्दुल ठाकुर को भी बाहर बैठाया जा सकता है।
रविचंद्रन अश्विन पर जता सकते हैं विश्वास
अफगानिस्तान के खिलाफ 11 अक्टूबर को भारत के मैच में उस समय क्रिकेट फैन्स हैरान रह गए, जब टीम इंडिया के स्क्वॉड में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को शामिल नहीं किया गया। इसके बाद तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट ने भी इस पर सवाल उठाए। जबकि अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओपनिंग मैच में 10 ओवरों में 34 रन देकर एक विकेट लिया था। इसके बाद तो कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर भी निराश हो गए। कमेंट्री बॉक्स में मौजूद इरफान पठान ने भी माना कि मिडिल ओवर्स में अश्विन का टीम में होना बेहद जरूरी है।
ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप के पहले मैच में शार्दुल ठाकुर का टिकट कट सकता है। एक बार फिर से टीम इंडिया रविचंद्रन अश्विन पर विश्वास जता सकती हैं, जबकि दूसरा विकल्प यह है कि मोहम्मद शमी को इस वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला खिलाया जाए।
अहमदाबाद का मोहम्मद शमी का कनेक्शन
आपको बता दें कि मोहम्मद शमी के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम एक तरह से होमग्राउंड हैं। क्योंकि आईपीएल में गुजरात जायंट्स की ओर से मोहम्मद शमी ने इस मैदान में गजब का प्रदर्शन कर चुके हैं। शमी ने आईपीएल 2023 के कुल 17 मैचों में 28 विकेट लिए थे।
क्या शुभमन गिल खेलने उतरेंगे?
शमी की तरह शुभमन गिल भी आईपीएल में गुजरात जायंट्स की ओर खेलते हैं, क्या वो पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेंगे? यह एक बड़ा सवाल हर किसी के जहन में है। हालांकि डेंगू होने के बाद अब अहमदाबाद में हैं। वहीं उन्होंने प्रैक्टिस भी की है। ऐसे में उनके खेलने की संभावना बन सकती है। कप्तान रोहित किसे बाहर बैठाएंगे यह देखना रोचक रहेगा।
भारत की पाकिस्तान के खिलाफ संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी/ रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान की भारत के खिलाफ संभावित प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन शाह आफरीदी, हारिस रऊफ।