Khabarwala 24 News New Delhi: IND vs SA 2nd T20I डरबन में धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम सीरीज के दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका से 10 नवंबर (रविवार) को भिड़ेगी। पहले मैच में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन जोरदार रहा।
बल्लेबाजी में संजू सैमसन ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हुए शतकीय पारी खेली। वहीं, गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई की घूमती गेंदों के आगे मेजबान टीम के बल्लेबाजों ने आसानी से सरेंडर कर दिया। गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में होने वाले दूसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम सीरीज में अपनी बढ़त 2-0 करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, जबकि प्रोटियाज की निगाहें जोरदार कमबैक पर होंगी।
IND vs SA के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला? (IND vs SA 2nd T20I)
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क पर खेला जाएगा। इस ग्राउंड पर अब तक टीम इंडिया ने कोई भी टी-20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है।
📍 Gqeberha #TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/kEgSvbu6Ql
— BCCI (@BCCI) November 9, 2024
कितने बजे शुरू होगा मुकाबला ? (IND vs SA 2nd T20I)
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में टॉस का सिक्का भारतीय समय के अनुसार रात 7 बजे उछलेगा। वहीं, मैच की शुरुआत टॉस होने के आधे घंटे बाद होगी।
कहां देख सकेंगे मैच का लाइव टेलीकास्ट? (IND vs SA 2nd T20I)
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच का लाइव टेलीकास्ट आप स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर देख पाएंगे। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप फ्री में जियो सिनेमा पर देख सकेंगे।
पहले टी-20 में शानदार रहा टीम इंडिया का प्रदर्शन (IND vs SA 2nd T20I)
भारतीय टीम का प्रदर्शन पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में शानदार रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 8 विकेट खोकर 202 रन लगाए। टीम की ओर से संजू सैमसन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली। संजू ने सिर्फ 50 गेंदों का सामना करते हुए 107 रन की धमाकेदार पारी खेली।
अपनी इस इनिंग के दौरान सैमसन ने 7 चौके और 10 छक्के जमाए। इसके बाद गेंदबाजी में रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती ने कहर बरपाते हुए तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। वरुण-बिश्नोई के आगे साउथ अफ्रीका के बैटर्स ने बेहद आसानी से घुटने टेक दिए और पूरी टीम महज 141 रन बनाकर ढेर हो गई।