Khabarwala 24 News Cape Town : IND vs SA केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने प्रोटियाज को हराकर ये किला भी भेद दिया है। इससे पहले कोई भी एशियाई टीम जीत हासिल नहीं कर सकी थी। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारत ने दो मैच की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर की। पहला मैच दक्षिण अफ्रीका ने एक पारी और 32 रन से जीता था। दूसरा टेस्ट मैच सिर्फ पांच सेशन तक ही चला। दक्षिण अफ्रीका ने भारत को जीत के लिए 79 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे भारत ने तीन विकेट गंवाकर 12 ओवर में ही हासिल कर लिया। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने पांच, मुकेश कुमार को दो सफलता मिली।
जीत के लिए 79 रनों का लक्ष्य रखा (IND vs SA)
भारत की ओर से दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल (28), शुभमन गिल (10) और विराट कोहली (12) रन बनाकर आउट हुए। रोहित शर्मा ने 17 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे मैच के दूसरे दिन अपने कल के स्कोर 62/3 से आगे खेलते हुए 114 रन जोड़ने में कामयाब रही और दूसरी पारी में 176 रन बनाकर भारत के सामने जीत के लिए 79 रनों का लक्ष्य रखा।
जसप्रीत बुमराह को मिली पांच विकेट (IND vs SA)
दूसरे दिन के खेल के पहले ही ओवर में बुमराह ने डेविड बेडिंगम को पवेलियन का रास्ता दिखाया। बुमराह ने इसके बाद काइल वेरेयन (9) को आउट किया। मार्को यानसेन 11 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने। एडन मार्करम 103 गेंद में 106 रन बनाकर आउट हुए। केशव (3) और रबाडा (2) रन बनाकर आउट हुए। बुमराह ने लुंगी एनगिडी को आउट करके अफ्रीका की पारी का अंत किया।
सिर्फ 55 रन पर ऑलआउट हो गई थी (IND vs SA)
दूसरे मैच के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 55 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद भारत के पास एक बड़ी बढ़त हासिल करने का मौका था, लेकिन भारतीय टीम ने अंतिम सत्र में 12 गेंद में छह विकेट गंवा दिए और पहली पारी में टीम 153 रन ही बना सकी। भारत को 98 रन की बढ़त मिली थी।