Sunday, December 22, 2024

IND vs SA दूसरे टी 20 मैच में ये खिलाड़ी बने विलेन, जीते हुए मैच को हारी टीम इंडिया, सूर्या का यह फैसला भी पड़ा भारी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: IND vs SA साउथ अफ्रीका ने चार मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया को 3 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा निराश किया है। आइये जानते हैं कि किन 3 खिलाड़ियों ने आज सबसे ज्यादा निराश किया।

अभिषेक शर्मा (IND vs SA )

अभिषेक शर्मा ने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। लेकिन वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक वो बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में भी वो सिर्फ 4 बनाकर आउट हो गए। जिम्बाब्वे के खिलाफ अगर शतक को छोड़ें तो वो किसी भी मैच में 10 से ज्यादा गेंदें भी नहीं खेल पाए हैं। उनकी खराब बल्लेबाजी का नुकसान टीम को दूसरे मैच में उठाना पड़ा।

सूर्यकुमार यादव (IND vs SA )

टीम इंडिया ने दूसरे टी20 मैच में सिर्फ 14 रन पर ही दो विकेट खो दिए थे। इसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि वो टीम की पारी को आगे लेकर जाएंगे। लेकिन वो भी जरूरत के समय पर फ्लॉप हो गए। वो सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। उनकी खराब बल्लेबाजों की वजह से टीम मुश्किल पड़ गई थी।

तिलक वर्मा (IND vs SA )

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन की वजह से तिलक वर्मा को भी टीम इंडिया में जगह बनाने का मौका मिला था। लेकिन वो भी इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने दूसरे टी20 में 20 गेंदों में 20 रन बनाए। वो भी बड़े शॉट लगाने एक चक्कर में आउट हो गए।

भारी पड़ा सूर्या का फैसला (IND vs SA )

दरअसल, साउथ अफ्रीका 88 के स्कोर पर 7 विकेट गंवाकर मुश्किल में थी। वरुण चक्रवर्ती ने अपने चार ओवर के स्पेल में 5 विकेट झटके थे, जबकि रवि बिश्नोई भी गकेबरहा में कारगर साबित हो रहे थे। स्पिनर्स के लिए मददगार पिच की बात को जानते और समझते हुए भी कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 17 वें ओवर की जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह को सौंप दी। ठीक तरह से बैटिंग भी नहीं कर पाने वाले गेराल्ड कोएत्जी ने अर्शदीप की पेस का भरपूर फायदा उठाया और ओवर में एक सिक्स और चौका जमा दिया। अर्शदीप के ओवर से आए 12 रन।

अक्षर को क्यों नहीं सौंपी गेंद? (IND vs SA )

मैच में अक्षर पटेल ने सिर्फ एक ओवर डाला था और उसमें भी महज 2 रन खर्च किए थे। अर्शदीप के ओवर से 12 रन आ चुके थे। मैच की नाजुक स्थिति और स्पिनर्स को मिल रही मदद के बावजूद कप्तान सूर्यकुमार ने फिर वही गलती दोहराई और 18 वें ओवर डालने के लिए आवेश खान को बुला लिया।

सूर्यकुमार का यह दांव भी एकदम उल्टा पड़ा। आवेश के खिलाफ कोएत्जी ने लगातार दो चौके जमाते हुए दबाव को मानो एकदम खत्म कर दिया। 18 ओवर खत्म होने के बाद साउथ अफ्रीका को जीत के लिए अब महज 13 रन बचे। अर्शदीप के अगले ही ओवर में स्टब्स ने तीन चौके जमाने के साथ ही साउथ अफ्रीका की जीत पर मुहर लगा दी।

हो सकती थी टीम इंडिया की जीत (IND vs SA )

सूर्यकुमार यादव अगर 17 वां ओवर डालने का जिम्मा अक्षर पटेल को सौंपते, तो शायद मैच का रिजल्ट कुछ और हो सकता था। गेराल्ड कोएत्जी स्पिन के खिलाफ संघर्ष करते हैं और अगर उस समय उनका विकेट मिल जाता, तो भारतीय टीम की जीत पक्की हो जाती। हालांकि, कप्तान सूर्या का फैसला ही टीम इंडिया पर भारी पड़ गया।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles