Wednesday, July 3, 2024

IND VS SA सूर्या का शतक , बर्थडे बॉय कुलदीप के सामने ढेर हुई अफ्रीका… रिकॉर्डों की हुई बरसात

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: IND VS SA कप्तान सूर्यकुमार यादव के शतक और कुलदीप यादव के पांच विकेट ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे टी20 मैच में परास्त कर दिया। इस तरह तीन मैचों की टी 20 सीरीज 1-1 से बराबर रही। भारत ने पहले खेलते हुए कप्तान सूर्या के 56 गेंदों में 100 रन की बदौलत 201/7 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलने उतरी अफ्रीकी टीम 95 रन पर सिमट गई और 106 रनों से हार गई।

सर्वाधिक शतक लगाने के रिकार्ड की बराबरी (IND VS SA)

बर्थडे बॉय कुलदीप यादव ने 17 रन देकर 5 विकेट झटके। वहीं उप-कप्तान रवींद्र जडेजा ने भी दो विकेट अपने नाम किए। मुकेश और अर्शदीप को एक-एक सफलता मिली। इस मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव ने टी20 में अपना चौथा शतक जड़ा, सूर्या ने अपनी पारी में 8 छक्के और 7 चौके लगाए। इस तरह उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल और रोहित शर्मा के टी20 में सर्वाधिक शतक जड़ने के रिकॉर्ड की बराबरी कर डाली। मैक्सवेल और रोहित के भी इस फॉर्मेट में 4-4 शतक हैं।

यह भी पढ़े: IND VS SA टीम इंडिया के लिए आज ‘करो या मरो’, सूर्या ब्रिगेड पर सीरीज बचाने के लिए बड़ा प्रेशर

सूर्य और यशस्वी ने संभाली पारी (IND VS SA)

IND VS SA टी20 सीरीज के इस आखिरी मुकाबले में टॉस हारकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 201 रन बनाए। टीम ने 29 रनों पर ही 2 विकेट गंवा दिए थे। शुभमन गिल (12) और तिलक वर्मा (0) केशव महाराज की लगातार 2 गेंदों पर आउट हो गए थे। इसके बाद सूर्या और यशस्वी ने 70 गेंदों पर 112 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला और बड़े स्कोर तक पहुंचाया। यशस्वी 41 गेंदों पर 60 रन बनाकर आउट हुए, एक बार तो लग रहा था कि वो शतक जड़ सकते है। दूसरी ओर सूर्या ने मोर्चा संभाले रखा शतकीय पारी खेली। साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज और लिजाड विलियमस ने 2-2 विकेट लिए, जबकि तबरेज शम्सी, नांद्रे बर्गर को 1-1 विकेट मिला।

मैच में 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम 13.85 ओवर में ही 95 रनों पर सिमट गई। टीम के लिए डेविड मिलर ने सबसे ज्यादा 35 और एडेन मार्करम ने 25 रन बनाए। जबकि 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

T20 इंटरनेशनल में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा हार का अंतर (रनों द्वारा) (IND VS SA)

111 बनाम ऑस्ट्रेलिया, डरबन, 2023

107 बनाम ऑस्ट्रेलिया, जोहान‍िसबर्ग, 2023

106 बनाम भारत, जोहान‍िसबर्ग, 2023

97 बनाम ऑस्ट्रेलिया, केप टाउन, 2020

95 बनाम पाकिस्तान, सेंचुरियन, 2023

T20 में जन्मदिन पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रिटर्न

5/17 – कुलदीप यादव (भारत) बनाम साउथ अफ्रीका, जोहान‍िसबर्ग, 2023

4/9 – वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका) बनाम भारत, कोलंबो (आरपीएस), 2021

4/21 – इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका) बनाम नीदरलैंड्स, चटगांव, 2014

4/25 – कार्तिक मयप्पन (यूएई) बनाम आयरलैंड, दुबई (ICCA), 2021

तीन गेंदबाजों ने अपने जन्मदिन पर टी 20 में भारत के लिए गेंदबाजी की है। कुलदीप से पहले, युवराज सिंह ने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में 3/23 का स्कोर हासिल किया था और रवींद्र जडेजा ने 2020 में हैदराबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ 1/30 का स्कोर हासिल किया था।

T20 में भारत के लिए पांच विकेट (IND VS SA)

6/7 – दीपक चाहर बनाम बांग्लादेश, नागपुर, 2019

6/25 – युजवेंद्र चहल बनाम इंग्लैंड, बेंगलुरु, 2017

5/4 – भुवनेश्वर कुमार बनाम अफगानिस्तान, दुबई, 2022

5/17 – कुलदीप यादव बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहान‍िसबर्ग, 2023

5/24 – भुवनेश्वर कुमार बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहान‍िसबर्ग, 2018

5/24 – कुलदीप यादव बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 2018

T20 में दक्षिण अफ्रीका का सबसे कम ऑल-आउट स्कोर (IND VS SA)

89 बनाम ऑस्ट्रेलिया, जोहान‍िसबर्ग, 2020

95 बनाम भारत, जोहान‍िसबर्ग, 2023

96 बनाम ऑस्ट्रेलिया, केप टाउन, 2020

96 बनाम एसएल, कोलंबो (आरपीएस), 2018

100 बनाम पाकिस्तान, सेंचुरियन, 2013

T20 में भारत के लिए सबसे अधिक जीत का अंतर (रनों द्वारा)

168बनाम न्यूजीलैंड, अहमदाबाद, 2023

143 बनाम आयरलैंड, डबलिन (मलाहाइड), 2023

106बनाम साउथ अफ्रीका, जोहान‍िसबर्ग, 2023

101बनाम अफगान‍िस्तान, दुबई, 2022

93 बनाम श्रीलंका, कटक, 2017

सूर्या हुए इंजर्ड, क्या आईपीएल खेलेंगे? 

IND VS SA मैच के दौरान भारतीय टी 20 कप्तान सूर्यकुमार यादव इंजर्ड हो गए। वो प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे। वह इस समय आईसीसी टी20 की बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 के पायदान पर काबिज हैं। उन्हें भारतीय टीम के साथ अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू टी20 भी खेलनी है। इसके बाद आईपीएल और फिर टी20 वर्ल्ड कप होना है। ऐसे में सूर्या की फिटनेस पर बीसीसीआई क्या अपडेट देती है, इस पर सभी की नजर टिकी रहेगी।

IND VS SA सूर्या का शतक , बर्थडे बॉय कुलदीप के सामने ढेर हुई अफ्रीका... रिकॉर्डों की हुई बरसात

add
add

IND VS SA सूर्या का शतक , बर्थडे बॉय कुलदीप के सामने ढेर हुई अफ्रीका... रिकॉर्डों की हुई बरसात IND VS SA सूर्या का शतक , बर्थडे बॉय कुलदीप के सामने ढेर हुई अफ्रीका... रिकॉर्डों की हुई बरसात IND VS SA सूर्या का शतक , बर्थडे बॉय कुलदीप के सामने ढेर हुई अफ्रीका... रिकॉर्डों की हुई बरसात IND VS SA सूर्या का शतक , बर्थडे बॉय कुलदीप के सामने ढेर हुई अफ्रीका... रिकॉर्डों की हुई बरसात IND VS SA सूर्या का शतक , बर्थडे बॉय कुलदीप के सामने ढेर हुई अफ्रीका... रिकॉर्डों की हुई बरसात IND VS SA सूर्या का शतक , बर्थडे बॉय कुलदीप के सामने ढेर हुई अफ्रीका... रिकॉर्डों की हुई बरसात IND VS SA सूर्या का शतक , बर्थडे बॉय कुलदीप के सामने ढेर हुई अफ्रीका... रिकॉर्डों की हुई बरसात IND VS SA सूर्या का शतक , बर्थडे बॉय कुलदीप के सामने ढेर हुई अफ्रीका... रिकॉर्डों की हुई बरसात IND VS SA सूर्या का शतक , बर्थडे बॉय कुलदीप के सामने ढेर हुई अफ्रीका... रिकॉर्डों की हुई बरसात IND VS SA सूर्या का शतक , बर्थडे बॉय कुलदीप के सामने ढेर हुई अफ्रीका... रिकॉर्डों की हुई बरसात IND VS SA सूर्या का शतक , बर्थडे बॉय कुलदीप के सामने ढेर हुई अफ्रीका... रिकॉर्डों की हुई बरसात IND VS SA सूर्या का शतक , बर्थडे बॉय कुलदीप के सामने ढेर हुई अफ्रीका... रिकॉर्डों की हुई बरसात IND VS SA सूर्या का शतक , बर्थडे बॉय कुलदीप के सामने ढेर हुई अफ्रीका... रिकॉर्डों की हुई बरसात IND VS SA सूर्या का शतक , बर्थडे बॉय कुलदीप के सामने ढेर हुई अफ्रीका... रिकॉर्डों की हुई बरसात IND VS SA सूर्या का शतक , बर्थडे बॉय कुलदीप के सामने ढेर हुई अफ्रीका... रिकॉर्डों की हुई बरसात IND VS SA सूर्या का शतक , बर्थडे बॉय कुलदीप के सामने ढेर हुई अफ्रीका... रिकॉर्डों की हुई बरसात

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!