Khabarwala 24 News New Delhi: IND Vs SA टीम इंडिया ने चार मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मैच में साउथ अफ्रीका को 11 रन से हरा दिया है। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 219 रन बनाए थे। वहीं, जवाब में साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट खोकर 208 रन बनाए। चलिए जानते हैं कि इस मैच में टीम इंडिया के जीत के हीरो कौन से 3 खिलाड़ी रहे।
अर्शदीप सिंह (IND Vs SA )
टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 34 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्होंने रयान रिकेल्टन, हेनरिक क्लासेन और मार्को यानसेन को आउट किया। क्लासेन और यानसेन एक समय पर साउथ अफ्रीका को जीत की तरफ लेकर जा रहे थे, लेकिन अर्शदीप सिंह ने इन दोनों को आउट करके टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित कर दी।
तिलक वर्मा (IND Vs SA )
टीम इंडिया के लिए इस मैच में सबसे बड़े हीरो तिलक वर्मा रहे। टीम इंडिया ने पहले ही ओवर में विकेट खो दिया था। इसके बाद तिलक वर्मा ने अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर पारी को संभाला। इस दौरान उन्होंने 107 रन की साझेदारी की। उन्होंने 56 गेंदों में 107 रन की यादगार पारी खेली। उनकी इस पारी की वजह से टीम इंडिया ने 200 से ज्यादा रन का स्कोर बनाया था। ये उनके करियर टी 20 करियर का पहला शतक था।
अभिषेक शर्मा (IND Vs SA)
अभिषेक शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फॉर्म में वापसी कर ली है। उन्होंने तिलक वर्मा के साथ पारी को संभाला था। इसके अलावा उन्होंने तेजी से रन भी बनाए थे। उन्होंने 25 गेंदों में 50 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के लगाए। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले दो मैचों में अभिषेक शर्मा फ्लॉप रहे थे।
टीम इंडिया का नया युवराज (IND Vs SA)
संजू सैमसन के जीरो पर पवेलियन लौटने के बाद तिलक वर्मा को बैटिंग ऑर्डर में प्रमोशन मिला। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे तिलक ने हाथ आए मौके को दोनों हाथों से लपका। भारतीय युवा बल्लेबाज शुरुआत से ही बेहतरीन लय में दिखाई दिया और उन्होंने खुलकर अपने शॉट्स लगाए। तिलक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 33 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। फिफ्टी पूरी होने के बाद तिलक ने अपना विकराल रूप धारण किया और मेजबान टीम के बॉलिंग अटैक से खिलवाड़ कर डाला।
तिलक ने 22 की उम्र में लगाया शतक (IND Vs SA)
तिलक ने अगली 18 गेंदों पर पचास रन ठोकते हुए टी-20 इंटरनेशनल में अपना पहला शतक महज 51 गेंदों पर पूरा कर दिया। 191 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए तिलक ने 56 गेंदों में 107 रन की नाबाद पारी खेली। शतकीय पारी के दौरान तिलक ने 8 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के जमाए। तिलक भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में सेंचुरी जमाने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं।
उन्होंने 22 साल 5 दिन की उम्र में शतक ठोका है। तिलक से आगे इस लिस्ट में सिर्फ यशस्वी जायसवाल हैं, जिन्होंने 21 साल 279 दिन की उम्र में नेपाल के खिलाफ शतक जमाया था। इसके साथ ही तिलक विदेशी सरजमीं पर भारत की ओर से क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सेंचुरी जमाने वाले सबसे युवा बैटर भी बन गए हैं। तिलक की धांसू पारी के दम पर भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को तीसरे टी-20 में 11 रन से हराया।