Wednesday, July 3, 2024

IND VS SA टीम इंडिया ODI में नई शुरुआत करने उतरेगी , यह हो सकती है प्लेइंग-11, जानिए कितने बजे शुरू होगा मैच

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: IND VS SA भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज (17 दिसंबर) रविवार को पहला मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जोहानिसबर्ग के वांडरर्स में होना है। इस मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी केएल राहुल करेंगे, वहीं एडेन मार्करम के कंधों पर साउथ अफ्रीकी टीम की बागडोर होगी। पहला वनडे मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा।

नए खिलाड़ियों को अजमाने का बेहतरीन मौका (IND VS SA)

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार के बाद भारतीय टीम अपना पहला वनडे मैच खेलने जा रही है। ऐसे में टीम इंडिया नए सिरे से शुरुआत करेगी। यह अलग बात है कि इस वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर्स हिस्सा नहीं ले रहे हैं। फिर भी वर्ष 2025 में होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी को देखते हुए भारत के पास अपने नए खिलाड़ियों को आजमाने का यह बेहतरीन मौका होगा।

सबसे बड़ी परीक्षा केएल राहुल की कप्तानी की होगी। वह पहले भी भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन इस सीरीज में सफलता मिलने पर उन्हें आगे चलकर वनडे टीम की कमान सौंपी जा सकती है। पहले वनडे में केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर के साथ-साथ संजू सैमसन पर क्रिकेट फैन्स की निगाहें होंगी।

ओडीआई डेब्यू कर सकते हैं रिंकू सिंह (IND VS SA) 

केएल राहुल की मौजूदगी में संजू सैमसन को रिजर्व विकेटकीपर के रूप में टीम में रखा गया है। इस साल संजू को ज्यादा मौके नहीं मिले हैं, लेकिन बतौर ओपनर इस मैच में संजू को मौका मिलने की उम्मीद रहेगी। टीम प्रबंधन रिंकू सिंह को 50 ओवरों के प्रारूप में भी आजमाना चाह रहा है, इसलिए बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को आज वनडे डेब्यू का मौका मिल सकता है। रजत पाटीदार, साई सुदर्शन और तिलक वर्मा को भी वनडे स्क्वॉड में जगह मिली है।

इन गेंदबाजों पर रहेगी बड़ी जिम्मेदारी (IND VS SA)

भारतीय टीम मैनेजमेंट को उम्मीद रहेगी कि युवा खिलाड़ी साउथ अफ्रीकी बॉलिंग अटैक के सामने अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जो कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्किया की अनुपस्थिति के कारण कमजोर दिख रही है। भारत तीन तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के बिना इस वनडे सीरीज में उतरेगा। ऐसे में तेज गेंदबाजी यूनिट में आवेश खान, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह पर बड़ी जिम्मेदारी रहेगी।

क्या तीन स्पिनर्स के साथ उतरेगी भारतीय टीम? (IND VS SA)

तीसरे टी20 मैच के दौरान जोहानिसबर्ग की पिच से स्पिनरों को काफी मदद मिल रही थी। अगर यही स्थिति बनी रहती है तो भारत पहले वनडे में कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल के रूप में तीन स्पिनरों के साथ उतर सकता है। भारतीय टीम वॉशिंगटन सुंदर को भी मौका दे सकता है जो शीर्ष क्रम में बल्लेबाज की भूमिका भी निभा सकते हैं। चहल को अगर मौका मिलता है तो वह चयनकर्ताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर सकते हैं।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11 (IND VS SA): ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह.

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11: रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, रस्सी वैन डर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुक्वायो, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, नांद्रे बर्गर, लिजाद विलियम्स।

IND VS SA दौरे का शेड्यूल

17 दिसंबर, पहला वनडे, जोहानिसबर्ग

19 दिसंबर, दूसरा वनडे, पोर्ट एलिजाबेथ

21 दिसंबर, तीसरा वनडे, पार्ल

26 से 30 दिसंबर, पहला टेस्ट, सेंचुरियन

3 से 7 जनवरी, दूसरा टेस्ट, जोहानिसबर्ग

IND VS SA भारत और साउथ अफ्रीका का ओवरऑल रिकॉर्ड (हेड टू हेड)

कुल वनडे मैच: 91, भारत जीता: 38, साउथ अफ्रीका जीता: 50, बेनतीजा: 3

कुल टेस्ट मैच: 42, भारत जीता: 15, साउथ अफ्रीका जीता: 17, ड्रॉ: 10

भारत और साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड (साउथ अफ्रीका में जब मैच हुए)

कुल वनडे: 37, साउथ अफ्रीका जीता: 25, भारत जीता: 10, बेनतीजा 2

कुल टेस्ट: 23, साउथ अफ्रीका जीता: 12, भारत जीता: 4, ड्रॉ 7

भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप.

साउथ अफ्रीकी टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुक्वायो, तबरेज शम्सी, रस्सी वैन डर डुसेन, काइल वेरेने, लिजाद विलियम्स.

IND VS SA टीम इंडिया ODI में नई शुरुआत करने उतरेगी , यह हो सकती है प्लेइंग-11, जानिए कितने बजे शुरू होगा मैच

add
add

IND VS SA टीम इंडिया ODI में नई शुरुआत करने उतरेगी , यह हो सकती है प्लेइंग-11, जानिए कितने बजे शुरू होगा मैच IND VS SA टीम इंडिया ODI में नई शुरुआत करने उतरेगी , यह हो सकती है प्लेइंग-11, जानिए कितने बजे शुरू होगा मैच IND VS SA टीम इंडिया ODI में नई शुरुआत करने उतरेगी , यह हो सकती है प्लेइंग-11, जानिए कितने बजे शुरू होगा मैच IND VS SA टीम इंडिया ODI में नई शुरुआत करने उतरेगी , यह हो सकती है प्लेइंग-11, जानिए कितने बजे शुरू होगा मैच IND VS SA टीम इंडिया ODI में नई शुरुआत करने उतरेगी , यह हो सकती है प्लेइंग-11, जानिए कितने बजे शुरू होगा मैच IND VS SA टीम इंडिया ODI में नई शुरुआत करने उतरेगी , यह हो सकती है प्लेइंग-11, जानिए कितने बजे शुरू होगा मैच IND VS SA टीम इंडिया ODI में नई शुरुआत करने उतरेगी , यह हो सकती है प्लेइंग-11, जानिए कितने बजे शुरू होगा मैच IND VS SA टीम इंडिया ODI में नई शुरुआत करने उतरेगी , यह हो सकती है प्लेइंग-11, जानिए कितने बजे शुरू होगा मैच IND VS SA टीम इंडिया ODI में नई शुरुआत करने उतरेगी , यह हो सकती है प्लेइंग-11, जानिए कितने बजे शुरू होगा मैच IND VS SA टीम इंडिया ODI में नई शुरुआत करने उतरेगी , यह हो सकती है प्लेइंग-11, जानिए कितने बजे शुरू होगा मैच IND VS SA टीम इंडिया ODI में नई शुरुआत करने उतरेगी , यह हो सकती है प्लेइंग-11, जानिए कितने बजे शुरू होगा मैच IND VS SA टीम इंडिया ODI में नई शुरुआत करने उतरेगी , यह हो सकती है प्लेइंग-11, जानिए कितने बजे शुरू होगा मैच IND VS SA टीम इंडिया ODI में नई शुरुआत करने उतरेगी , यह हो सकती है प्लेइंग-11, जानिए कितने बजे शुरू होगा मैच IND VS SA टीम इंडिया ODI में नई शुरुआत करने उतरेगी , यह हो सकती है प्लेइंग-11, जानिए कितने बजे शुरू होगा मैच IND VS SA टीम इंडिया ODI में नई शुरुआत करने उतरेगी , यह हो सकती है प्लेइंग-11, जानिए कितने बजे शुरू होगा मैच IND VS SA टीम इंडिया ODI में नई शुरुआत करने उतरेगी , यह हो सकती है प्लेइंग-11, जानिए कितने बजे शुरू होगा मैच

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!