Khabarwala 24 News New Delhi: IND vs SA अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जा रहा टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। आज यानि शनिवार 29 जून को टूर्नामेंट का फाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से बारबाडोस में होगा। यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद खास होने वाला है।
साउथ अफ्रीका अभी तक नहीं बन सकी चैंपियन (IND vs SA )
एक तरफ साउथ अफ्रीका की टीम है, जो अभी तक एक भी बार चैंपियन नहीं बन पाई है। ऐसे में साउथ अफ्रीका की टीम की पूरी कोशिश खुद को चैंपियन बनाने पर होगी। वहीं, दूसरी ओर टीम इंडिया है, जो साल 2007 के बाद टी20 वर्ल्ड कप में चैंपियन नहीं बन पाई है। ऐसे में भारत भी अपने 17 साल के सूखे को खत्म करने के लिहाज से साउथ अफ्रीका के खिलाफ उतरेगा। लिहाजा टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद जताई जा रही है।
भारत को बना सकते हैं ये तीन फैक्टर चैंपियन (IND vs SA )
चलिए ऐसे में जानते हैं टीम इंडिया के ऐसे तीन फैक्टर के बारे में, जो साउथ अफ्रीका को धूल चटाने की माद्दा रखते हैं। पहला फैक्टर टीम इंडिया की बल्लेबाजी लाइनअप है। सबसे बड़ी बात है कि पिछले दो मैचों से कप्तान रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। रोहित के साथ-साथ सूर्यकुमार यादव भी बेहद आक्रामक दिख रहे हैं। ऐसे में इन बल्लेबाजों की बल्लेबाजी भारत के जीत में मददगार साबित हो सकती है।
भारतीय गेंदबाज शानदार लय में आ रहे नजर (IND vs SA )
इसके अलावा भारतीय गेंदबाज भी टूर्नामेंट में काफी शानदार लय में नजर आ रहे हैं। फाइनल मुकाबले में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव अपना कमाल दिखा सकते हैं। ऐसे में गेंदबाजी भी भारत की जीत में मददगार साबित हो सकती है। फाइनल मुकाबले में फील्डिंग भारत की जीत का सबसे अहम फैक्टर साबित हो सकती है।