Khabarwala 24 News New Delhi: Ind vs SL 1st T20 भारत और श्रीलंका के बीच शनिवार यानी आज शाम 7 बजे से तीन टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम नए कप्तान और कोच के साथ मैदान में उतरेगी। जहां मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव पर सबकी नजरें होंगी तो वहीं डगआउट पर बैठे गौतम गंभीर भी फोकस में होंगे। नई जोड़ी किस तरह अपने प्लान मैच के दौरान जमीन पर उतारती है यह देखना भी दिलचस्प होगा।
भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज
मैच का समयः शाम 7 बजे
मैच का स्थानः पल्लेकेले स्टेडियम, श्रीलंका
भारत और श्रीलंका के बीच हुए टी 20 मैच (Ind vs SL 1st T20)
भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 21 टी20 मैच खेले गए हैं जिनमें से 19 मैच भारत ने जीते हैं। वहीं श्रीलंका को 9 मैचों में जीत मिली है। एक मैच बेनतीजा रहा है। वहीं पल्लेकेले स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला हुआ है जिसमें भारत ने जीत हासिल की है। वहीं श्रीलंकाई धरती पर भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 8 टी20 मैच खेले हैं। इनमें भी भारत का पलड़ा भारी रहा है। भारत ने 5 मुकाबले जीते हैं जबकि श्रीलंका अपने नाम 3 मैच करने में कामयाब रहा है।
कब और कहां देखें भारत और श्रीलंका के बीच मैच (Ind vs SL 1st T20)
भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला पहला मैच आप सोनी स्पोर्टस नेटवर्क पर देख सकते हैं। टीवी पर मैच आपको सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ही दिखेगा। वहीं मोबाइल पर मैच सोनी लिव ऐप पर दिखेगा। अगर आपको भारत-श्रीलंका मैच फ्री में देखना है तो डीडी फ्री डिश पर आप इसे देख सकते हैं। भारत बनाम श्रीलंका मुकाबला आपको डीडी भारती 1.0 चैनल पर फ्री में दिखेगा।