Khabarwala 24 News New Delhi: Ind vs SL टी 20 विश्व विजेता टीम इंडिया जिम्बाब्वे के बाद श्रीलंका के दौरे पर जाने वाली है। यहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इसे लेकर शेड्यूल का भी ऐलान कर दिया गया है। हालांकि, अभी तक बीसीसीआई ने सीरीज को लेकर स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है।
हार्दिक पांड्या हो सकते हैं वनडे सीरीज से बाहर (Ind vs SL)
कयास लगाए जा रहे हैं कि बीसीसीआई टी20 सीरीज की कप्तानी हार्दिक पांड्या और वनडे की कप्तानी केएल राहुल को सौंप सकता है। इसी बीच हार्दिक पांड्या से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं ले सकते हैं। इसको लेकर उन्होंने खुद बीसीसीआई को चिट्ठी लिखी है।
दिया निजी कारणों का हवाला (Ind vs SL)
रिपोर्ट्स की मानें, तो बीसीसीआई को लिखी चिट्ठी में हार्दिक पांड्या ने निजी कारणों से वनडे सीरीज में अपनी गैरमौजूदगी की बात कही है। इसके अलावा कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि हार्दिक अपनी फिटनेस की वजह से वनडे सीरीज को मिस कर सकते हैं। हालांकि, अभी तक इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
टी20 सीरीज पल्लेकेले में खेली जाएगी (Ind vs SL)
आपको बता दें कि 27 जुलाई से टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर जा रही है। इस दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज से होगी। टी20 सीरीज के मुकाबले 27 जुलाई, 28 जुलाई और 30 जुलाई को पल्लेकेले के पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। उधर , वनडे सीरीज के मुकाबले 2 अगस्त, 4 अगस्त और 7 अगस्त को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे।