Khabarwala 24 News New Delhi: IND vs SL टीम इंडिया ने श्रीलंका दौरे की बेहतरीन शुरुआत की है। शनिवार को पल्लेकेले में पहला टी-20 खेलने उतरी भारतीय टीम ने रोमांचक मैच में 43 रन से जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन बनाए।
IND vs SL इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम की बल्लेबाजी देख एक बार लगने लगा कि वो ये मुकाबला जीत जाएगी, लेकिन टीम इंडिया ने 15 वें ओवर में ऐसी धमाकेदार वापसी की कि श्रीलंका के जबड़े से जीत छीन ली।
भारत की जीत का क्या रहा टर्निंग पॉइंट (IND vs SL)
भारत की जीत का टर्निंग पॉइंट पथुम निसांका का विकेट रहा। ओपनिंग करने उतरे निसांका ने 15 वें ओवर तक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से भारतीय गेंदबाजों को परेशान कर रखा था। उन्होंने कुसल मेंडिस के साथ मिलकर बेहतरीन ओपनिंग पार्टनरशिप की। दोनों बल्लेबाजों ने 8.4 ओवर में 84 रन ताबड़तोड़ बना डाले, लेकिन मेंडिस को अर्शदीप सिंह ने यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच करवाकर आउट कर दिया। मेंडिस के पवेलियन लौटने के बाद जैसे-तैसे सुकून आया, लेकिन निसांका ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी।
India take a 1-0 lead in the series with a clinical victory 🙌#SLvIND: https://t.co/CPxoJ8LlRJ pic.twitter.com/VuCtkyv4XB
— ICC (@ICC) July 27, 2024
अक्षर पटेल ने दिलाई सफलता (IND vs SL)
उन्होंने 15 वें ओवर तक जमकर तूफान मचाया, लेकिन पहली ही गेंद पर भारत ने इस विकेट को उखाड़ फेंका। अक्षर पटेल की सही लाइन और लैंथ पर पड़ी गेंद को निसांका ने रूम बनाकर खेलने की कोशिश की, लेकिन वे बुरी तरह बीट हुए और बोल्ड हो गए।
Axar Patel the 𝐆𝐀𝐌𝐄 𝐂𝐇𝐀𝐍𝐆𝐄𝐑 🔥 💪
Watch the action from #SLvIND LIVE now on Sony Sports Ten 1, Sony Sports Ten 3, Sony Sports Ten 4 & Sony Sports Ten 5 📺 🤩#SonySportsNetwork #TeamIndia pic.twitter.com/zlPfaWQWJw
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 27, 2024
निसांका का विकेट मिलते ही भारतीय खेमे में खुशी छा गई। वह 48 गेंदों में 7 चौके-4 छक्के ठोक 79 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने एक के बाद एक विकेट चटकाकर मैच में वापसी कर ली। कुसल परेरा 20, कामिंदु मेंडिस 12, दासुन शनाका और कप्तान चेरिथ असलांका डक पर पवेलियन लौटे। वानिंदु हसरंगा 2, महीश थीक्षाना २ और मथीशा पथिराना 6 रन बनाकर आउट हुए। आखिरी विकेट के तौर पर खेलने आए दिलशान मदुशंका को भी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटना पड़ा।
इन गेंदबाजों का रहा जलवा (IND vs SL)
भारतीय टीम की ओर से अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, रियान पराग और अर्शदीप सिंह ने बेहतरीन गेंदबाजी की। अर्शदीप सिंह ने 3 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए तो वहीं अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट निकाले। रियान पराग ने 1.2 ओवर में महज 5 रन दिए और 3 विकेट चटकाए। रवि बिश्नोई और मोहम्मद सिराज को एक-एक विकेट मिला। सीरीज का दूसरा मैच रविवार को खेला जाएगा।