Monday, December 23, 2024

Ind vs Sri Lanka 2nd ODI हार से गंभीर का गुस्सा सातवें आसमान पर, चैंपियंस ट्रॉफी ऐसे तो नहीं जीत पाएंगे !

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Ind vs Sri Lanka 2nd ODI दूसरे वनडे में टीम इंडिया की शर्मनाक हार से कोच गौतम गंभीर का गुस्सा सातवें आसमान पर है। इस टीम के बड़े खिलाड़ी टी-20 चैंपियन हैं, लेकिन वनडे में हालत देख लीजिए। श्रीलंका के खिलाड़ी इनके मुकाबले कुछ नहीं हैं। आधे ज्यादा प्लेयर चोटिल हैं, नए-नए लड़के उस टीम में भरे हुए हैं। उन लड़कों से टीम इंडिया इतनी शर्मनाक तरीके से हार रही है और क्रिकेट के चाहने वाले इस टीम के साथ चैंपियन्स ट्रॉफी जीतने का सपना देख रहे हैं, जिसका आयोजन फरवरी 2025 में होने वाला है।

चैंपियंस ट्राॅफी जीतने का देख रही सपना (Ind vs Sri Lanka 2nd ODI)

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सपना देख रही है, लेकिन श्रीलंका से इतनी बुरी तरह हार रही है। पहला मुकाबला भी भारतीय टीम जीतते टाई करा बैठी थी, उसे हार कहना ही सही होगा। दूसरे मैच में तो शर्मनाक हार मिली। पता नहीं क्या हो जाता है हमारे प्लेयर्स को कि जिस पिच पर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 बना दिए। उसी पिच पर 241 रन के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया की हालत खराब हो गई।

गेंदबाजों के आगे किया सरेंडर (Ind vs Sri Lanka 2nd ODI)

ये अलग बात है कि पिछली बार की तरह श्रीलंका की भी बल्लेबाजी में हालत खराब थी, पहले मैच में 110 रन के आसपास पांच विकेट गिरे थे, इस बार 136 पर छह हो गए थे, लेकिन ये इंडिया वाले छह विकेट के बाद विकेट ही नहीं गिरा पाते हैं और विकेट तब गिराते हैं जब सामने वाली टीम अच्छे खासे स्कोर तक पहुँच जाती है। यही इस मैच में भी हुआ। श्रीलंका का स्कोर एक समय 136 रन पर 6 विकेट था, उसके बाद चार बल्लेबाजों ने 100 रन जोड़े, लेकिन टीम इंडिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत के बाद बीच के ओवरों में स्पिन गेंदबाज वांडरसे के आगे सरेंडर किया।

मिडिल ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप (Ind vs Sri Lanka 2nd ODI)

दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ता मिडिल ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप रहा। रोहित शर्मा ने टीम को अच्छी और तेज शुरुआत दिलाई थी। लेकिन मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज उसको कायम नहीं रख पाए। इस मैच में ऐसा रहा मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों का हाल विराट कोहली 14 रन, शिवम दुबे 0, अक्षर पटेल 44, श्रेयस अय्यर 7 और केएल राहुल 0 ।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles