Khabarwala 24 News New Delhi : IND vs WI CHAMPS युवराज सिंह की कप्तानी में इंडिया चैंपियंस ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। भारत ने अपना दूसरा लीग मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला और बारिश से प्रभावित इस मुकाबले को जीतने में सफल रही। भारत को डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर इस मैच में 27 रन से जीत मिली। इस जीत के बाद अंकतालिका में भारत 4 अंक के साथ पहले नंबर पर आ गया और पाकिस्तान दूसरे नंबर पर चला गया।
IND vs WI CHAMPS भारत को अब अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार को खेलना है। इस मैच में भारतीय टीम को वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने को कहा। इसके बाद भारत ने गुरकीरत सिंह की नाबाद अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 229 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने 5.3 ओवर में एक विकेट पर 31 रन बना लिए थे। फिर बारिश की वजह से मैच नहीं खेला जा सका।
गुरकीरत ने खेली नाबाद पारी (IND vs WI CHAMPS)
IND vs WI CHAMPS वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की तरफ से बल्लेबाजी में सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र गुरकीरत सिंह रहे जो बल्लेबाजी के लिए 5वें नंबर पर आए थे और पूरी तरह से छा गए। गुरकीरत ने आते ही चार्ज करना शुरू कर दिया और आखिर तक नाबाद रहे। उन्होंने इस मैच में 7 छक्के और 6 चौकों की मदद से नाबाद 86 रन की पारी खेली और उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 204.76 का रहा।
रिटायर हर्ट हुए युवराज सिंह (IND vs WI CHAMPS)
IND vs WI CHAMPS इस मैच में कप्तान युवराज सिंह लय में नजर आ रहे थे और उन्होंने 25 गेंदों पर 38 रन बनाए और अपनी पारी में 2 छ्क्के और 3 चौके भी जड़े। युवराज सिंह इसके बाद रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौट गए। सुरेश रैना ने इस मैच में 12 गेंदों पर 19 रन बनाए जबकि रॉबिन उथप्पा ने भी तेज पारी खेली और 18 गेंदों पर 43 रन ठोक डाले। इरफान पठान ने भी 17 गेंदों पर 18 रन की पारी खेली जबकि यूसुफ पठान 3 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत की लगातार दूसरी जीत (IND vs WI CHAMPS)
IND vs WI CHAMPS भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 27 रन से हराया और ये टीम की दूसरी जीत रही। वेस्टइंडीज को जीत के लिए 230 रन का टारगेट मिला था और इस टीम ने एक विकेट गंवाया। ओपनर बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ ने 19 रन की पारी खेली जबकि कप्तान क्रिस गेल के बल्ले से भी 19 रन ही निकले और वो नाबाद रहे। इस मैच में भारत की तरफ से एकमात्र विकेट धवल कुलकर्णी को मिला।