IND VS WI Khabarwala 24 News New Delhi: टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में छह विकेट से करारी हार का सामना पड़ा। ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में खेले गए मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को महज 182 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 80 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। इस शानदार जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। अब वनडे सीरीज का तीसरा एवं निर्णायक मैच 1 अगस्त को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा।
लगातार नौ मैच की सिलसिला रूका
छोटे टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज को काइल मेयर्स (36 रन) और ब्रैंडन किंग (15 रन) से शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर 40 गेंदों पर 53 रन जोड़े। तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने मेयर्स को आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा। शार्दुल ने फिर किंग और एलिक अथानाज (6 रन) को भी आउट करके भारतीय टीम की मैच में वापसी कराई। कुलदीप यादव ने भी शिमरॉन हेटमायार (9 रन) को बोल्ड करके वेस्टइंडीज का स्कोर चार विकेट पर 91 रन कर दिया। इससे एेसा लगने लगा कि मुकाबला काफी रोमांचक रहने वाला है, लेकिन कप्तान शाई होप और कीसी कार्टी ने शानदार बल्लेबाजी करके मैच को एकतरफा बना दिया। प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए होप ने 80 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 63 रन बनाए, जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल थे। वहीं कीसी कार्टी ने चार चौकों की मदद से 65 गेंदों पर नाबाद 48 रन बनाए। कार्टी और होप के बीच 91 रनों की पार्टनरशिप हुई। इस हार के साथ ही भारत का वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैचों में लगातार 9 जीत का सिलसिला समाप्त हो गया।
नया प्रयोग टीम इंडिया के लिए पड़ा भारी?
भारतीय टीम ने इस मुकाबले के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को रेस्ट दिया था। ऐसे में हार्दिक पंड्या ने टीम की कप्तानी संभाली। पहले वनडे मुकाबले में भी भारतीय टीम ने प्रयोग किए थे, तब 115 रनों के टारगेट को हासिल करने के एवज में उसने पांच विकेट खो दिए थे। विराट कोहली तो बैटिंग के लिए भी नहीं आए थे, वहीं रोहित पांच विकेट गिरने के बाद खेलने उतरे। वनडे विश्व कप 2023 से लगभग दो महीने पहले रोहित और कोहली को आराम देने के फैसले पर जरूर सवाल उठेंगे,
गिल-ईशान ने दिलाई शानदार शुरूआत
इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। उनका ये फैसला शुरुआती ओवरों में सही साबित नहीं हुआ क्योंकि शुभमन गिल और ईशान किशन की ओपनिंग जोड़ी ने तूफानी अंदाज में बैटिंग की। इस दौरान ईशान ने स्पिनर गुडाकेश मोती पर खूबसूरत छक्का जड़ा, जबकि गिल ने भी कुछ बेहतरीन शॉट खेले। ईशान किशन ने देखते ही देखते सिर्फ 51 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। स्पिनर गुडाकेश मोती ने शुभमन गिल को आउट करके 90 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप का अंत किया। मोती की गेंद को सीमा पार भेजने के चक्कर में गिल लॉन्ग ऑफ पर कैच दे बैठे। गिल ने पांच चौकों की मदद से 34 रन बनाए। गिल के आउट होते ही विकेट्स का पतझड़ शुरू हो गया। ईशान तेज गेंदबाज रोमारियो शेपर्ड की गेंद पर स्क्वायर कट लगाने की कोशिश में प्वाइंट पर एलिक अथानाज को डाइविंग कैच दे बैठे। ईशान ने छह चौके और एक छक्के की मदद से 55 रन बनाए।
संजू-अक्षर मौके का नहीं उठा पाए फायदा
लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन को ध्यान में रखते हुए संजू सैमसन तीसरे और अक्षर पटेल चौथे क्रम पर भेजे गए। हालांकि दोनों खिलाड़ी जेडन सील्स, अल्जारी जोसफ और रोमारियो शेफर्ड की शार्ट गेंद रणनीति के खिलाफ जूझते दिखे। अक्षर मात्र (1 रन) शेफर्ड की गेंद पर विकेटकीपर होप को कैच थमा बैठे। कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पंड्या (7 रन) पर वेस्टइंडीज गेंदबाजों के झांसे में आ गए। पंड्या जेडन सील्स की गेंद को पुल करने के चक्कर में वह मिडविकेट पर ब्रैंडन किंग को आसान कैच देकर आउट हुए।