Friday, November 8, 2024

IND vs ZIM 3rd T20 Series सैमसन, जायसवाल-शिवम भी टीम से जुड़े, तीसरे मैच में बदलाव कर सकती है टीम इंडिया, जानिए संभावित प्लेइंग XI

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : IND vs ZIM 3rd T20 Series भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। शुभमन गिल के नेतृत्व वाली भारतीय टीम हरारे स्पोर्ट्स क्लब में होने वाले मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने उतरेगी।

IND vs ZIM 3rd T20 Series पहले मैच में 13 रनों से हार का सामना करने वाली भारतीय टीम ने दूसरे गेम में दमदार वापसी की। अभिषेक शर्मा के दमदार शतक की बदौलत भारत ने 20 ओवर में 234 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 134 रन ही बना सकी और 100 रनों से मुकाबला गंवाया।

कप्तान गिल के साथ पारी की शुरुआत (IND vs ZIM 3rd T20 Series)

हालांकि अभिषेक के शतक लगाने के बाद भी उनकी जगह सेफ नहीं है क्योंकि सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दूबे जैसे खिलाड़ियों की एंट्री हो गई है। इन खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद थोड़े दिन के लिए आराम दिया गया था। यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन टी20 विश्व कप स्क्वॉड का हिस्सा थे। सैमसन ध्रुव जुरेल की जगह ले सकते हैं, जबकि जायसवाल कप्तान गिल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं।

जायसवाल ने तेज स्ट्राइक रेट से रन बनाए (IND vs ZIM 3rd T20 Series)

जायसवाल ने 17 टी20 मैचों में एक शतक और चार अर्धशतकों के साथ 161 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। अगर अभिषेक को मौका मिलता है तो वह तीसरे नंबर पर आ सकते हैं। अंतिम एकादश में जायसवाल को भी साइ सुदर्शन की जगह मिल सकती है जो पहले दो मैचों के लिए ही चुने गए थे। टी20 विश्व कप में अंतिम एकादश का हिस्सा रहे शिवम दुबे को रियान पराग की जगह उतारा जा सकता है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), रियान पराग, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मुकेश कुमार।

भारतीय स्क्वॉड : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, रूतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, खलील अहमद, तुषार देशपांडे।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!