Khabarwala 24 News New Delhi: Ind vs Zim भारतीय क्रिकेट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल पर आज सबकी नजर रहने वाली है। पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी करने उतरे इस युवा की शुरुआत बतौर कप्तान अच्छी नहीं रही लेकिन लगातार दो जीत के बाद वो अब सीरीज जीत की दहलीज पर खड़े हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में जीत दर्ज कर वह अपनी पहली सीरीज जीत को जश्न मनाने करीब हैं। 5 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है।
भारत सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगा (Ind vs Zim)
भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज शाम खेला जाना है। टी20 विश्व कप जीतने के बाद भारतीय टीम नए कप्तान और नए खिलाड़ियों के साथ दौरे पर पहुंची। पहला मुकाबला हारने के बाद टीम इंडिया ने जोरदार वापसी करते हुए दो लगातार मुकाबले जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल की। अब चौथा मैच जीतकर भारत सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगा।
शुभमन गिल के लिए है बड़ा दिन (Ind vs Zim)
भारतीय टीम की पहली बार कप्तानी कर रहे शुभमन गिल के पास सीरीज जीतकर पहले ही विदेशी दौरे पर खास उपलब्धि हासिल करने का मौका है। जिम्बाब्वे के दौरे पर लगभग नई टीम के साथ उतरे गिल युवा कप्तान के तौर पर सीरीज जीतकर रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज कराने का मौका है। सुरेश रैना ने 23 साल की उम्र में जिम्बाब्वे के खिलाफ कप्तानी करते हुए सीरीज जीती थी। 24 साल के शुभमन सीरीज जीतकर खास लिस्ट में जगह बना सकते हैं।
भारत ने की शानदार वापसी (Ind vs Zim)
भारतीय टीम ने 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 13 रन से गंवाया था। सीरीज में पिछड़ने के बाद भारत ने दूसरा मुकाबला 100 से जीता और फिर तीसरे टी20 को 23 रन से अपने नाम करते हुए 2-1 की बढ़त हासिल की। आज का मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज को अपने नाम कर सकती है।