Khabarwala 24 News New Delhi: IND W Vs SA W इंडियन विमेंस टीम और साउथ अफ्रीका विमेंस टीम के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के लिए स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने शतक बनाए हैं। इन शतको की दम पर टीम इंडिया ने 50 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 325 रन बनाए। ये इंडियन विमेंस टीम का घरेलू धरती पर सबसे बड़ा स्कोर है। इसी के साथ हरमनप्रीत कौर ने एक और बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है।
सबसे तेज शतक लगाया (IND W Vs SA W)
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर अपने पूरे रंग में दिखीं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के हर गेंदबाज के खिलाफ मैदान के चारों तरफ शॉट्स लगाए। उन्होंने केवल 87 गेंदों में ही शतक बना दिया। ये इंडियन विमेंस टीम की तरफ से सबसे तेज शतक था। इससे पहले भी ये रिकॉर्ड हरमनप्रीत के नाम ही था। उन्होंने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 90 गेंदों में शतक बनाया था।
🔹 Back to back centuries for Smriti Mandhana 🔥
🔹 Harmanpreet Kaur smashes 6th ODI ton 💯India post a daunting target for South Africa in the second match.
📝 #INDvSA: https://t.co/uN1EfldMnF pic.twitter.com/jtzlaxq3Dp
— ICC (@ICC) June 19, 2024
छठा शतक लगाया (IND W Vs SA W)
साउथ अफ्रीका के दूसरे वनडे मैच में हरमनप्रीत कौर ने 88 गेंदों में 103 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके और तीन छक्के लगाए। हरमनप्रीत कौर का ये वनडे करियर में छठा शतक है। इसी के साथ वो भारत की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली महिला खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर आ गई हैं।
स्मृति मंधाना ने भी लगाया लगातार दूसरा शतक (IND W Vs SA W)
इस मैच में हरमनप्रीत कौर के अलावा स्मृति मंधाना ने भी अपने करियर वनडे करियर का सातवां शतक लगाया है। ये सीरीज में उनका लगातार दूसरा शतक है। इस शतक के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट में मिताली राज के सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। दोनों खिलाड़ियों के अब वनडे क्रिकेट में सात सात शतक हो गए हैं।