Friday, December 13, 2024

Independence Day Whatsapp Stickers 15 अगस्त पर WhatsApp पर लगाए ये धांसू स्टेटस, जाने कहां से करे डाउनलोड

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Independence Day Whatsapp Stickers पूरा देश 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। यह राष्ट्रीय पर्व ब्रिटिश शासन से भारत की आजादी के लिए लड़ने वाले नायकों को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। भारतीय यूजर्स के साथ WhatsApp भी स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। इस खास मौके पर आप WhatsApp के अलावा कई जगहों से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं भेज सकते हैं और उनके साथ इस राष्ट्रीय पर्व को मना सकते हैं तो आइए जानते हैं कि आपको स्वतंत्रता दिवस के स्टेटस वीडियो कहां मिल सकते हैं।

Google Play Store से कर सकते हैं डाउनलोड (Independence Day Whatsapp Stickers)

स्वतंत्रता दिवस के खास वीडियो स्टेटस Google Play Store से भी डाउनलोड कर सकते हैं। सबसे पहले Play Store खोलें और ‘Happy Independence Day 2024 Whatsapp Video’ सर्च करें। आपको कई स्टेटस ऐप दिखेंगे। यूजर्स बेस्ट रेटिंग वाले ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं।

शेयर ऑप्शन से वीडियो स्टेटस पर करें अपलोड (Independence Day Whatsapp Stickers)

अगर आप किसी वजह से वीडियो डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं तो आप शेयर ऑप्शन के जरिए वीडियो को WhatsApp स्टेटस पर अपलोड कर सकते हैं। इससे आपके फोन की स्टोरेज नहीं बढ़ेगी। इसके अलावा यूजर्स WhatsApp स्टेटस डाउनलोडर ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

‘स्टेटस सेवर’ या ‘स्टेटस डाउनलोडर’ जैसे ऐप (Independence Day Whatsapp Stickers)

इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से ‘स्टेटस सेवर’ या ‘स्टेटस डाउनलोडर’ जैसे ऐप मिल जाएंगे। इन ऐप्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको वॉट्सऐप स्टेटस का एक्सेस देना होगा। इसके बाद आपको जो भी स्वतंत्रता दिवस का वीडियो चाहिए उसे चुनें और ‘डाउनलोड’ बटन पर क्लिक करें।

ऑनलाइन टूल का भी कर सकते हैं इस्तेमाल (Independence Day Whatsapp Stickers)

इन सबके अलावा यूजर ऑनलाइन कुछ वेबसाइट और टूल से भी वॉट्सऐप स्टेटस डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन स्टेटस डाउनलोड करने से पहले ध्यान रखें कि साइट्स भरोसेमंद हों। नहीं तो कुछ साइट्स से आपके डिवाइस में वायरस आने का डर रहता है। इससे आपको काफी नुकसान भी हो सकता है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles