Friday, April 18, 2025

India Affordable 150cc Bike देश की सबसे सस्ती 150cc Bikes, हाइब्रिड इंजन और स्मार्ट कनेक्टिविटी, माइलेज भी हैं दमदार

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : India Affordable 150cc Bike 150cc सेगमेंट की मोटरसाइकिलें आजकल कई आधुनिक फीचर्स के साथ आने लगी हैं। भारत में इस सेगमेंट की मोटरसाइकिलें आरामदायक सवारी के साथ-साथ अधिक माइलेज भी देती हैं। ऐसे में अगर आप भी दमदार इंजन वाली नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां दी गई 150cc सेगमेंट वाली बाइक्स के बारे में जान लें। पल्सर 150 के सभी वेरिएंट में मानक फिटमेंट के रूप में सिंगल-चैनल एबीएस सिस्टम की सुविधा है।

Bajaj Pulsar 150 (India Affordable 150cc Bike)

बजाज पल्सर 150 सबसे किफायती 150cc मोटरसाइकिल है। इसमें 149cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 13.8BHP और 13.4Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा है। यह 4 वेरिएंट और 9 रंग ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। कीमत 1,10419 रु एक्स-शोरूम से शुरू होती है।

Bajaj Pulsar 150 बाइक का वजन 148 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 15 लीटर है। यह लगभग 49 किलोमीटर प्रति लीटर (kmpl) तक का माइलेज देती है। यह ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी सुविधाओं से लैस है। साथ ही इसमें पुराने जमाने की पल्सर स्टाइलिंग भी देखने को मिलती है।

2025 Yamaha FZ-S Fi Hybrid (India Affordable 150cc Bike)

हाल ही में में यामाहा ने 150cc सेगमेंट में भारत की पहली Hybrid Bike ‘FZ-S Fi Hybrid’ लॉन्च किया है। इस बाइक की कीमत 1,44,800 रुपये एक्स-शोरूम है। इस हाइब्रिड मोटरसाइकिल में यामाहा का पॉपुलर 149cc ब्लू कोर इंजन मिलता है जो सिंगल-सिलिंडर मोटर के साथ जोड़ा गया है।

यह इंजन OBD-2B के अनुरूप है। FZ-S Fi Hybrid Bike में अपडेटेड 4.2 इंच का फुल-कलर TFT डिस्प्ले मिलता है, जो कॉल व नोटिफिकेशन अलर्ट, म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल जैसे स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स जोड़ने में सक्षम है।

Bajaj Pulsar N150 (India Affordable 150cc Bike)

बजाज पल्सर N150 बाजार में मौजूद पल्सर P150 का ज्यादा स्पोर्टी वर्जन है। यह बाइक 149cc सिंगल-सिलिंडर इंजन द्वारा संचालित है, जो 14.3BHP और 13.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसे पांच-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

अगर इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्यूल लेवल इंडिकेटर, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और साइड-स्टैंड कट-ऑफ सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह 2 वेरिएंट और दो कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसकी कीमत 1,24,890 रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles