Friday, November 8, 2024

INDIA गठबंधन ने 14 सदस्यों की समन्वय समिति बनाई, नारा हुआ तैयार

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

INDIA Khabarwala 24 News New Delhi : विपक्षी महागठबंधन INDIA की बैठक में 14 सदस्यों की समन्वय समिति के गठन का फैसला लिया है। इस समिति में टीएमसी के अभिषेक बनर्जी, शिवसेना के संजय राउत, आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा, एनसीपी के शरद पवार, कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल शामिल होंगे। इसके अलावा उमर अब्दुल्ला, हेमंत सोरेन, डीएमके के टीआर बालू और तेजस्वी यादव भी इसका हिस्सा होंगे। इसके अलावा गठबंधन ने अपना नारा भी फाइनल कर लिया है। यह स्लोगन है जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया।

INDIA गठबंधन ने 14 सदस्यों की समन्वय समिति बनाई, नारा हुआ तैयार

समाजवादी पार्टी के नेता जावेद खान, जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिंह, सीपीआई के नेता डी. राजा और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती को भी समिति में जगह दी है। INDIA गठबंधन के लिए किसी एक वरिष्ठ नेता को संयोजक बनाए जाने की भी चर्चा थी, लेकिन अब तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। नीतीश कुमार और मल्लिकार्जुन खरगे का नाम संयोजक के तौर पर चल रहा था। सूत्रों का कहना है कि गठबंधन के लिए संयोजक के पद पर शायद आज फैसला न हो पाए। यही नहीं संयोजक भी कोई एक ही हो सकता है और उसे लेकर खींचतान की स्थिति न हो, इसलिए इस पर कोई बात नहीं की जा रही है।

INDIA गठबंधन ने 14 सदस्यों की समन्वय समिति बनाई, नारा हुआ तैयार

गठबंधन के सूत्रों का कहना है कि कुछ और सुझाव मांगे गए हैं, जिनके आने पर ही लोगो पर फैसला लिया जाएगा। इसके अलावा सीट शेयरिंग को लेकर भी जल्द फैसला हो सकता है। हालांकि कहा जा रहा है कि कांग्रेस सीट शेयरिंग को लेकर जल्दबाजी में फैसला लेने से बचना चाहती है। उसे लगता है कि विधानसभा चुनावों के नतीजे के बाद ही इस पर फैसला लिया जाए। उसे लगता है कि यदि चुनाव के नतीजे उसके लिए बेहतर होते हैं तो वह मोलभाव के लिए मजबूत स्थिति में होगी।

INDIA गठबंधन ने 14 सदस्यों की समन्वय समिति बनाई, नारा हुआ तैयार INDIA गठबंधन ने 14 सदस्यों की समन्वय समिति बनाई, नारा हुआ तैयार INDIA गठबंधन ने 14 सदस्यों की समन्वय समिति बनाई, नारा हुआ तैयार INDIA गठबंधन ने 14 सदस्यों की समन्वय समिति बनाई, नारा हुआ तैयार INDIA गठबंधन ने 14 सदस्यों की समन्वय समिति बनाई, नारा हुआ तैयार INDIA गठबंधन ने 14 सदस्यों की समन्वय समिति बनाई, नारा हुआ तैयार

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!