Khabarwala 24 News New Delhi : India Asia Cup भारत कुछ समय में एक और बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला है, लेकिन एक ऐसा टूर्नामेंट है, जो भारत में 34 सालों में पहली बार होगा। भारत ने पिछले 3 दशक से इस टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं की, लेकिन अब 34 सालों बाद भारत को इस टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है। मगर सवाल ये है कि आखिर भारत को इस टूर्नामेंट की मेजबानी मिलने में 3 दशक क्यों लग गए।
India Asia Cup आपको वजह बताएंगे लेकिन पहले ये जान लीजिए कि ये कौन सा टूर्नामेंट है। वैसे बता दें कि अगले साल पाकिस्तान में ICC चैंपियंस ट्रॉफी भी होने वाली है, जिसके लिए पाकिस्तान लगातार भारत पर दबाव बना रहा है कि वो पाकिस्तान आए, क्योंकि वो भी पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत आया था। मगर इसकी संभावना बहुत कम है कि भारत पाकिस्तान जाए। 2027 एशिया कप की मेजबानी बांग्लादेश को मिली है, जो वनडे प्रारूप में होगा।
इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा भारत (India Asia Cup)
दरअसल भारत को 2025 मेंस एशिया कप की मेजबानी मिली है। एशिया कप के आयोजक एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की ओर से शनिवार, 27 जुलाई को 2024 से 2027 के लिए ACC स्पॉन्सरशिप राइट्स के लिए रुचि की अभिव्यक्ति (IEOI) के लिए निमंत्रण मंगाए हैं। ACC ने मेंस एशिया कप, महिला एशिया कप, अंडर-19 एशिया कप, मेंस इमर्जिंग टीम एशिया कप और महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप के स्पॉन्सरशिप अधिकारों के लिए आवेदन मंगाए हैं।
आखिरी बार 1990 में मिली थी मेजबानी (India Asia Cup)
एशिया क्रिकेट काउंसिल की ओर से जारी (IEOI) में 2025 मेंस एशिया कप के मेजबान देश के आगे भारत का नाम लिखा है। यानि भारत 2025 मेंस एशिया कप की मेजबानी करेगा और 34 साल में ये पहली बार होगा, जब मेंस एशिया कप भारत में होगा। भारत ने आखिरी बार 1990 में मेंस एशिया कप की मेजबानी की थी। इसके बाद से ये टूर्नामेंट यूएई, श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान में हुआ, लेकिन भारत को इसकी मेजबानी नहीं मिली। 2025 एशिया कप T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।
इतनी लेट क्यों एशिया कप की मेजबानी (India Asia Cup)
अब आपको बताते हैं कि भारत जैसे देश, जो क्रिकेट का पावरहाउस माना जाता है, को मेंस एशिया कप की मेजबानी इतनी लेट क्यों मिली। दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच खराब रिश्ते किसी से छिपे नहीं हैं। आतंकवाद को पालने और बढ़ावा देने को लेकर भारत ने पाकिस्तान में जाकर क्रिकेट खेलने का बॉयकॉट किया हुआ है। भारतीय टीम लंबे अरसे से पाकिस्तान नहीं गई है। आखिरी बार भारत ने 2008 में पाकिस्तान में एशिया कप खेला था।
हाईब्रिड मॉडल के तहत कराया टूर्नामेंट (India Asia Cup)
इसके बाद से इन दोनों देशों में एशिया कप नहीं हुआ, लेकिन 2023 एशिया कप पाकिस्तान में होना था। मगर भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया और इस टूर्नामेंट को हाईब्रिड मॉडल के तहत कराया गया। फाइनल समेत भारत के सारे मैच श्रीलंका में हुए। पाकिस्तान की तरह अब भारत को भी एशिया कप की मेजबानी मिली है। मगर देखना ये होगा कि पाकिस्तान टीम भारत आती है या नहीं।