Khabarwala 24 News New Delhi : IND vs ENG भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 5 विकेट से अपने नाम कर लिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने 5 मैचों की इस सीरीज पर भी अपना कब्जा जमा लिया है। इस सीरीज के अभी तक 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं, भारत ने इनमें से 3 मैचों को अपनी झोली में डाल लिया है। दूसरे दिन के खेल तक ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड इस मैच को जीत लेगा, लेकिन मैच के तीसरे दिन भारत ने शानदार वापसी की और इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। ऐसे में बड़ा सवाल है कि भारत हारे हुए मैच में वापसी करने में कैसे कामयाब रहा। अकेले ध्रुव जुरेल के अलावा कप्तान रोहित शर्मा और विस्फोटक बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है। चलिए हम आपको इसके 5 बड़े फैक्टर बताते हैं।
आकाश दीप और जडेजा ने कराई थी वापसी (IND vs ENG)
पहली पारी में इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और भारत के सामने 10 विकेट के नुकसान पर 353 रन बना दिए थे। इंग्लैंड की टीम इस पारी में और अधिक स्कोर बना सकती थी, लेकिन भारत के लिए डेब्यू करने वाले खिलाड़ी आकाश दीप ने इस पारी में शानदार गेंदबाजी की और इंग्लैंड के 3 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा था। आकाश जीत के पहले बड़े फैक्टर रहे हैं। रवींद्र जडेजा जीत के दूसरे फैक्टर हैं। उन्होंने भी इस पारी में अच्छी गेंदबाजी की और 4 खिलाड़ियों को आउट किया था। इन दोनों गेंदबाजों के प्रदर्शन के कारण इंग्लैंड की टीम 353 रन पर सिमट गई।
अकेले ध्रुव जुरेल ने खेली मैच विनिंग पारी (IND vs ENG)
इंग्लैंड के 353 रनों के जवाब में एक अकेले ध्रुव जुरेल ने इस दौरान 90 रनों की पारी खेली। जुरेल ने इस दौरान 6 चौके और 4 छक्के भी लगाए थे। जुरेल की यह पारी मुश्किल घड़ी में आई थी। इस पारी का महत्व शतक से भी बढ़कर है। जुरेल की इस पारी के कारण टीम इंडिया पहली पारी में 300 प्लस स्कोर बना सकी थी। इसके अलावा जुरेल ने दूसरी पारी में भी शानदार प्रदर्शन किया है। दूसरी पारी में भी ऐसा लगा कि भारत के लिए जीत मुश्किल होगी, लेकिन जुरेल ने एक बार फिर से पारी को संभाल लिया और 39 रनों की पारी खेली। वह जीत के तीसरे बड़े फैक्टर के रूप में उबरे हैं।
कुलदीप और अश्विन का भी दिखा कमाल (IND vs ENG)
इंग्लैंड की दूसरी पारी में भारत के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की है। इस पारी में अश्विन ने विकेट का पंजा खोला, जबकि कुलदीप ने भी 4 विकेट झटके हैं। भारत के गेंदबाजों ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में थोड़ा भी संभलने का मौका नहीं दिया था। दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 145 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी। इस कारण से भारत को जीत के लिए सिर्फ 192 रनों का लक्ष्य मिला था। अश्विन जीत के चौथे बड़े फैक्टर हैं, जबकि कुलदीप 5वें फैक्टर हैं। इन 5 फैक्टर्स के कारण टीम इंडिया ने रांची टेस्ट को अपने नाम कर लिया है।