Khabarwala 24 News New Delhi : India Best High Power Bikes अगर आप बाइक की माइलेज से ज्यादा उसकी पावर, परफॉर्मेंस और स्पीड को प्राथमिकता देते हैं तो आपको इन 5 टॉप बाइक पर नजर डाल लेनी चाहिए। सबसे बड़ी बात ये है कि कीमत 2 लाख रुपए से कम है और पावर और परफॉर्मेंस एकदम जबरदस्त है।
बजाज पल्सर RS200 (India Best High Power Bikes)
भारत में बाइकिंग की दुनिया बदलने वाली Bajaj Pulsar का RS200 पावर के मामले में कोई तोड़ नहीं है। ये बाइक 198cc इंजन के साथ आती है। इसकी सिंगल लिक्विड कूल इंजन 24.5hp की पावर और 18.7Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इसकी शुरुआती कीमत 1.84 लाख रुपए है।
हीरो करिज्मा XMR (India Best High Power Bikes)
कभी हीरो करिज्मा बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन की फेवरेट बाइक हुआ करती थी फिर कंपनी ने इसे डिस्कंटीन्यू कर दिया लेकिन अब ये वापस मार्केट में अपना दबदबा दिखा रही है। इस बाइक में 210cc का इंजन मिलता है। ये 25.5hp की मैक्स पॉवर और 20.4Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। कीमत 1.73 लाख है।
सुजुकी गिक्सर 250 (India Best High Power Bikes)
सुजुकी मोटर्स की ये एक पावरफुल बाइक है। इसमें आपको 250cc का इंजन मिलता है, जो 26.5hp की पावर जेनरेट करता है। इसकी शुरुआती कीमत 1.83 लाख रुपए है। ये बाइक अपने अनोखे डिजाइन के लिए जानी जाती है।
ट्रायम्फ स्पीड T4 (India Best High Power Bikes)
ये बाइक यूं तो रॉयल एनफील्ड से लेकर जावा मोटरसाइकिल तक को टक्कर देती है। इसमें 399cc का इंजन मिलता है, इसलिए पावर के मामले में ये काफी दमदार है। इसमें आपको 31hp की मैक्स पावर और 36Nm का पीक टॉर्क मिलता है। इसकी शुरुआती कीमत 1.99 लाख रुपए है।
केटीएम 200 ड्यूक (India Best High Power Bikes)
ये बाइक अपनी ऑफरोड कैपेसिटी के लिए अलग पहचान रखती है। पावर के मामले में भी ये जबरदस्त है। इस कार की शुरुआती कीमत 2 लाख रुपए से मामूली तौर पर ज्यादा करीब 2.03 लाख रुपए है। इसमें 25hp की मैक्स पावर और 19.3 Nm का पीक टॉर्क मिलता है।