Wednesday, February 5, 2025

India Mobility Global Expo 2025 अगले महीने इन 5 बाइक की होगी एंट्री, दिल और जेब संभाल कर, इंतजार का फल होगा मीठा

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : India Mobility Global Expo 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 अगले महीने 17 जनवरी से शुरू होने वाला है। इस इवेंट में एक तरफ जहां कई फोर-व्हीलर्स पेश और लॉन्च होने की खबरें हैं। तो दूसरी तरफ, कई कंपनियों के टू-व्हीलर्स भी इस इवेंट में एंट्री करने वाले हैं। इस लिस्ट में हीरो मोटोकॉर्प, होंडा, बजाज ऑटो, यामाहा, टीवीएस और सुजुकी जैसे पॉपुलर ब्रांड शामिल हैं। ये कंपनियां भारत के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल फेस्टिवल में ढेरों नए मॉडल लॉन्च करेंगी। चलिए इनके मॉडल पर एक नजर डालते हैं…

1. Hero Xpulse 210 (India Mobility Global Expo 2025)

हीरो एक्सपल्स भारतीय बाजार में मिलने वाली सबसे किफायती एडवेंचर टूरर मोटरसाइकिल है। हालांकि, सस्ती होने के बाद भी इसकी सेल्स के आंकड़े बेहतर नहीं हैं। इसकी बड़ी वजह इसके पावरट्रेन को माना जाता है, जो हाईवे टूरिंग के मामले में पावरफुल नहीं है। कंपनी ने इसके लिए एक्सपल्स को 2-वाल्व सेटअप से 4-वाल्व सेटअप में अपग्रेड किया है, जिससे आउटपुट में थोड़ा सुधार हुआ। अब कंपनी इसका अपग्रेड मॉडल इस इवेंट में पेश करने वाली है।

2. TVS Apache RTX 310 (India Mobility Global Expo 2025)

TVS भारतीय बाजार में अपाचे RTX 310 के रूप में एक बिल्कुल नई मिडिलवेट एडवेंचर मोटरसाइकिल पेश करेगी। यह बाइक भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में डेब्यू करेगी। इसमें नया 299.1cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड RT-XD4 पेट्रोल इंजन होगा, जिसे कुछ हफ़्ते पहले गोवा में MotoSoul 4.0 में पेश किया गया था। यह इंजन 34.5 bhp और 28.5 Nm जनरेट करता है, जबकि यह 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है।

3. Yamaha MT-03 (India Mobility Global Expo 2025)

भारत-स्पेक मोटरसाइकिल 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में डेब्यू करेगा। इसे एक नए आइस स्टॉर्म कलर स्कीम में पेश किया गया है जिसमें बॉडी पर ब्लू धारियों के साथ व्हाइट कलर है। 2025 यामाहा MT-03 में एक अट्रेक्टिव LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल है जिसे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कॉल अलर्ट जैसे फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है। हालांकि, बेहतर गियर शिफ्टिंग के लिए असिस्ट और स्लिप क्लच को छोड़कर मैकेनिकली बाइक वही रहेगी।

4. Hero Xtreme 250R (India Mobility Global Expo 2025)

हीरो मोटोकॉर्प ने इटली के मिलान में चल रहे EICMA शो में अपनी नई पावरफुल करिज्मा XMR 250 को अनवील कर चुकी है। अब इसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश करने की तैयारी है। नई हीरो करिज्मा XMR 250 ब्रांड की नई क्वॉर्टर-लीटर पेशकश है। यह पिछले साल देश में लॉन्च की गई करिज्मा XMR 210 पर बेस्ड है। नई हीरो करिज्मा XMR 250 के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें नया 250cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फोर-वॉल्व, DOHC इंजन मिलता है।

5. Yamaha XSR 155 (India Mobility Global Expo 2025)

अपकमिंग भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में XSR 155 को प्रदर्शित करने की योजना बना रही है। सूत्रों के मुताबिक, भले ही बाइक को तुरंत लॉन्च नहीं किया जाएगा, लेकिन यामाहा ग्राहकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए इसे हमारे देश में ला रही है। भारत में स्थानीय रूप से विकसित MT-15 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड, यामाहा XSR 155 में गोल हेडलैंप, टियर-ड्रॉप फ्यूल टैंक और छोटे फेंडर हैं। इसमें सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जो बेहतरीन परफॉर्मर है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles