Khabarwala 24 News New Delhi : India Post GDS Recruitment 2024 भारतीय डाक विभाग में हर साल निकलने वाली ग्रामीण डाक सेवक भर्ती का इंतजार लाखों लोगों को रहता है। डाक विभाग ने इस साल की ग्रामीण डाक सेवक भर्ती का ऐलान कर दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार इसके जरिए 30 हजार से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती होगी। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जुलाई से शुरू होगा। आवेदन डाक विभाग की वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर करना है। असिस्टेंट डायरेक्टर जनरल (GDS/PCC/PAP) रवि पहवा के कार्यालय की ओर से चीफ पोस्टमास्टर्स जनरल और जनरल मैनेजर, सीईपीटी बेंगलुरु/हैदराबाद यूनिट को निर्देश जारी किए गए हैं।
नोटिफिकेशन 15 जुलाई को (India Post GDS Recruitment 2024)
इसमें कहा गया है कि जीडीएस ऑनलाइन एंगेजमेंट, शेड्यूल 2024 के तहत जुलाई के दूसरे सप्ताह में भर्ती अधिसूचना जारी करने का फैसला लिया गया है। इसी क्रम में निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी डिवीजन द्वारा डेटा एंट्री, वैकेंसी फ्रीजिंग, डेटा एंट्री री-चेकिंग और फिर अधिसूचना जारी करने जैसे कार्य संपन्न करने हैं। इसमे कहा गया है कि ग्रामीण डाक सेवक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 15 जुलाई को जारी करना है।
कौन कर सकेगा आवेदन (India Post GDS Recruitment 2024)
ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं मैथ्स और अंग्रेजी विषयों के साथ पास होना चाहिए। इसके साथ कंप्यूटर पर काम करने की नॉलेज और साइकिल चलाना भी आना चाहिए। उम्र सीमा की बात करें तो यह 18 से 40 साल है। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में नियम के अनुसार छूट मिलनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया व आवेदन शुल्क (India Post GDS Recruitment 2024)
ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती 10वीं की मेरिट के आधार पर होती है। इसके अलावा किसी प्रकार की लिखित परीक्षा और इंटरव्यू आदि नहीं होते हैं। मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जाता है। ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट https://indiapostgdsonline.gov.in/ पर जाकर करना है। इसके लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है।
ग्रामीण डाक सेवक की सैलरी (India Post GDS Recruitment 2024)
कैटेगरी श्रेणी 4 के लिए न्यूनतम टीआरसीए
टीआरसीए स्लैब में घंटे/लेवल 1 5 के लिए न्यूनतम टीआरसीए
टीआरसीए स्लैब में घंटे/लेवल 1
ब्रांच पोस्ट मास्टर 12,000 रुपये 14,500 रुपये
डाक सेवक 10,000 रुपये 12,000 रुपये
TRCA स्लैब में 4 घंटे/लेवल 1 के लिए न्यूनतम TRCA को बढ़ाकर रु. 12000 प्रति माह और अधिकतम 29,380 रुपये होता है।
TRCA स्लैब में 5 घंटे/लेवल 2 के लिए न्यूनतम TRCA रु. 14500 प्रति माह और अधिकतम 35,480 रुपये होता है।
डाक सेवक को मिलने वाले भत्ते (India Post GDS Recruitment 2024)
कार्यालय रखरखाव भत्ता
निर्धारित स्टेशनरी शुल्क
नाव भत्ता
नकद वाहन भत्ता
समय-संबंधित निरंतरता भत्ता (TRCA)
महंगाई भत्ता (डीए)
चिकित्सा भत्ता