Wednesday, December 18, 2024

India Vs Afghanistan Asian Games 2023 Gold medal: एशियन गेम्स में भारत ने अफगानिस्तान को हराकर जीता सोना

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

India Vs Afghanistan Asian Games 2023 Gold medal: Khabarwala 24 News New Delhi : हांगझोउ एशियन गेम्स में भारत की पुरुष क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया है। इससे पहले महिला क्रिकेट टीम ने भी एश‍यिन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। भारत की दोनों टीमों द्वारा एशियाड में सोना जीतने पर क्रिकेट प्रेमियों में हर्ष की लहर है। आपको बता दें कि भारत और अफगानिस्तान का क्रिकेट का गोल्ड मेडल मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। क्योंकि ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में खेली रही टीम इंडिया शीर्ष रैंकिंग वाली टीम थी, इसीलिए भारत को गोल्ड मेडल दिया गया।

भारत ने मैच में टॉस जीता और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। वहीं बारिश की वजह से जब मैच रुका तो अफगानिस्तान ने 18.2 ओवर में 112/5 का स्कोर बना लिया था।

शुरू से ही खड़ी लड़खड़ा गई अफगान टीम

अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। अफगानिस्तान को पहला झटका शिवम दुबे ने दिया। शिवम ने सबसे पहले जुबैद अकबरी (5) को आउट किया। इसके बाद अफगानिस्तान का स्कोर 9 रन पर ही पहुंचा होगा, तभी अर्शदीप सिंह ने मोहम्मद शहजाद (4) को पवेलियन लौटा दिया। शहजाद का कैच विकेटकीपर जितेश शर्मा ने लपका। अफगानिस्तान को 12 रन पर तीसरा झटका लगा, जब नूर अली जादरान मात्र एक रन रन पर आउट हो गए। फिर शाहिदुल्लाह कमल और अफसर जजई ने अफगानिस्तान को संभालने की कोशिश की, पर पारी का 10 वां ओवर लेकर आए रवि बिश्नोई की गेंद पर अफसर गच्चा खा गए और बोल्ड हो गए। उस समय अफगानिस्तान के खाते में 49 रन जुड़े थे। फिर अफगानिस्तान का पांचवां विकेट करीम जनात (5) के रूप में गिरा। उनको शाहबाज अहमद ने बोल्ड किया। आखिर में आकर अफगानी कप्तान गुलबदीन नईब (27 ) ने शाहिदुल्लाह शाहिदुल्लाह के साथ अफगानी पारी को संभाला, लेकिन 19 ओवर की दूसरी गेंद पर बारिश आ गई। इस कारण मैच आगे नहीं हो सका। बारिश ना रुकने की वजह से बाद में फाइनल मैच रद्द कर दिया गया और भारत को बेहतर वरीयता के कारण गोल्ड मेडल मिल गया। वहीं अफगानिस्तान की टीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।

India Vs Afghanistan Asian Games 2023 Gold medal: एशियन गेम्स में भारत ने अफगानिस्तान को हराकर जीता सोना India Vs Afghanistan Asian Games 2023 Gold medal: एशियन गेम्स में भारत ने अफगानिस्तान को हराकर जीता सोना India Vs Afghanistan Asian Games 2023 Gold medal: एशियन गेम्स में भारत ने अफगानिस्तान को हराकर जीता सोना India Vs Afghanistan Asian Games 2023 Gold medal: एशियन गेम्स में भारत ने अफगानिस्तान को हराकर जीता सोना India Vs Afghanistan Asian Games 2023 Gold medal: एशियन गेम्स में भारत ने अफगानिस्तान को हराकर जीता सोना India Vs Afghanistan Asian Games 2023 Gold medal: एशियन गेम्स में भारत ने अफगानिस्तान को हराकर जीता सोना India Vs Afghanistan Asian Games 2023 Gold medal: एशियन गेम्स में भारत ने अफगानिस्तान को हराकर जीता सोना

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles