Khabarwala 24 News New Delhi : India vs Australia वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टक्कर होने जा रही है। 13 जुलाई की शाम होने वाली इस खिताबी भिड़ंत से पहले यकीनन पाकिस्तान की हालत खराब होगी ऐसा इसलिए क्योंकि WCL 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए भारतीय कप्तान युवराज सिंह ने उसे उसकी तबाही और बर्बादी का ट्रेलर दिखा दिया है।
India vs Australia दरअसल, इस मैच में भारतीय बल्लेबाजी का आलम कुछ ऐसा रहा कि जो आया, उसी ने ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को धोना शुरू कर दिया। 18 छक्कों से सजी और मार-धाड़ से भरपूर इस विस्फोटक भारतीय बैटिंग के असली किंग, युवराज सिंह रहे, जिन्होंने सिर्फ 28 गेंदों पर हाहाकार मचाया।
इंडिया चैंपियंस ने पहले बल्लेबाजी की (India vs Australia)
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ इंडिया चैंपियंस ने पहले बल्लेबाजी की। टीम की शुरुआत तो अच्छी नहीं हुई क्योंकि पहले दो विकेट 50 रन पार करते-करते गिर गए. लेकिन उसके बाद जो हुआ उसकी ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ने कल्पना भी नहीं की होगी। कप्तान युवराज सिंह ने क्रीज पर उतरते ही रंग जमा दिया। रॉबिन उथप्पा जो एक छोर संभाले पहले से डटे थे, वो तो हल्ला बोल ही रहे थे लेकिन अब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर उथप्पा के अटैक को युवराज का बैक-अप मिल चुका था।
उथप्पा के साथ युवराज ने मचाया गर्दा (India vs Australia)
रॉबिन उथप्पा 35 गेंदों पर 65 रन बनाकर आउट हुए। 185.41 की स्ट्राइक रेट से खेली उनकी इनिंग में 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। युवराज अब भी क्रीज पर जमे थे, जिनका साथ देने अब यूसुफ पठान आए और उन्होंने भी खेल को वहीं से उठाया, जहां पर उथप्पा छोड़कर गए थे। युवराज और यूसुफ ने मार-मारकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का गर्दा छुड़ा दिया। युवराज सिंह ने 28 गेंदों का सामना कर 210.71 की स्ट्राइक रेट से 59 रन जड़े, जिसमें चौके कम छक्के ज्यादा देखने मिले।
‘भाई-भाई’ का गठजोड़, कमर दी तोड़ (India vs Australia)
युवराज सिंह के जाने के बाद पठान ब्रदर्स ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया की ईंट से ईंट बजा दी। जिसका अंदाजा आप मैच में उनके बैटिंग स्ट्राइक रेट को देख लगा सकते हैं। यूसुफ पठान का स्ट्राइक रेट जहां 221. 73 का रहा। वहीं इरफान पठान ने 263 .15 की स्ट्राइक रेट से तूफान मचाया। यूसुफ की पारी में 4 और इरफान की बैटिंग में 5 छक्के देखने को मिले। इंडिया चैंपियंस ने मैच में कुल 18 छक्के जड़ दिए। नतीजा, ये हुआ कि सेमीफाइनल में उन्होंने 254 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया।
ये हार पाक की तबाही का ट्रेलरभर है (India vs Australia)
बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज और इंडिया चैंपियंस के कप्तान युवराज सिंह ने 4 चौके के मुकाबले अपनी इनिंग में 5 छक्के उड़ाए। अब ऑस्ट्रेलिया के सामने 255 रन का लक्ष्य था लेकिन ये क्या वो तो सिर्फ 168 रन बनाकर ही दम तोड़ गए और इस तरह इंडिया चैंपियंस को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स के फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ने का लाइसेंस मिल गया। यानी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी का जो फायरवर्क दिखा वो बस ट्रेलर था। असली पिक्चर तो अभी बाकी है।