Khabarwala 24 News New Delhi: India vs Sri Lanka 1st T20 भारतीय टीम इस समय श्रीलंका दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैच और फिर 3 ही वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम इस दौरे का आगाज 27 जुलाई को करेगी। भारत और श्रीलंका के बीच सबसे पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। यह सभी मुकाबले पल्लेकेल में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेले जाएंगे।
India vs Sri Lanka 1st T20 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टी20 टीम की कप्तानी स्थायी तौर पर सूर्यकुमार यादव को सौंप दी है। जबकि इस पहले मैच के साथ ही गौतम गंभीर भी अपनी कोचिंग का आगाज करेंगे। बतौर हेड कोच गंभीर का यह पहला दौरा और पहली सीरीज है।
यशस्वी और गिल करेंगे टी20 में ओपनिंग (India vs Sri Lanka 1st T20)
India vs Sri Lanka 1st T20 रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने जून में ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 खिताब जीता था। इसके बाद रोहित, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित और कोहली ने ही ओपनिंग की थी।
India vs Sri Lanka 1st T20 अब सवाल है कि कोहली और रोहित के बाद अब टी20 में कौन ओपनिंग करेगा? इसका जवाब उपकप्तान शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल है। इन दोनों ने ही जिम्बाब्वे दौरे के आखिरी 3 मैचों में भी ओपनिंग की थी। अब श्रीलंका दौरे पर भी यह गिल और यशस्वी ओपनिंग में मोर्चा संभाल सकते हैं।
ये हो सकता है गेंदबाजी में कॉम्बिनेशन (India vs Sri Lanka 1st T20)
India vs Sri Lanka 1st T20इसके बाद नंबर-3 पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का आना लगभग तय है। फिर कप्तान सूर्या खुद नंबर-4 पर मोर्चा संभालेंगे। इसके बाद हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह और शिवम दुबे क्रमशः 5, 6 और 7 वें नंबर पर उतर सकते हैं। स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज होंगे. तीसरे पेसर ऑलराउंडर पंड्या रहेंगे।
India vs Sri Lanka 1st T20 जबकि बतौर स्पिनर ऑलराउंडर अक्षर पटेल और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई अपना जलवा दिखा सकते हैं। बिश्नोई की जगह वॉशिंगटन सुंदर को भी मौका मिल सकता है। यदि पल्लेकेल की पिच स्पिन फ्रेंडली रही तो कप्तान सूर्या इस मैदान पर अक्षर और बिश्नोई के साथ तीसरे स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन को भी उतार सकते हैं। तब रिंकू सिंह या शिवम दुबे बाहर हो सकते हैं।
पहले टी20 मैच में संभावित टीम इंडिया प्लेइंग-11 (India vs Sri Lanka 1st T20)
India vs Sri Lanka 1st T20 शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह/वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर/रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज.
भारत-श्रीलंका के बीच होगी वनडे सीरीज (India vs Sri Lanka 1st T20)
India vs Sri Lanka 1st T20 टी20 सीरीज के बाद भारत-श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी। पहला वनडे मुकाबला 2 अगस्त को होगा। इस सीरीज के सभी वनडे मुकाबले श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में खेले जाएंगे। 50-50 ओवरों के यह एकदिवसीय मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से खेले जाएंगे।
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टी20 स्क्वॉड (India vs Sri Lanka 1st T20)
India vs Sri Lanka 1st T20 सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज.
भारत-श्रीलंका का शेड्यूल (India vs Sri Lanka 1st T20)
27 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेल
28 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेल
30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेल
2अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो
4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो
7 अगस्त- तीसरा वनडे, कोलंबो