Thursday, November 21, 2024

India vs Sri Lanka Team India टीम इंडिया के चयन पर उठ रहे गंभीर सवाल, इन 4 खिलाड़ियों के साथ क्या हो गया धोखा?

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: India vs Sri Lanka Team India भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 18 जुलाई को श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया था। वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है, तो वहीं टी20 सीरीज कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हुए दिखाई देंगे। वहीं अब टीम इंडिया के सेलेक्शन पर काफी सवाल भी उठ रहे हैं। कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो फॉर्म में होने के बावजूद टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। जिसको लेकर अब टीम के सेलेक्शन पर सवाल खड़ा हो रहा है।

ODI में रिंकू की जगह रियान को मिली जगह (India vs Sri Lanka Team India)

श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई वनडे टीम थोड़ी चौंकाने वाली रही। रियान पराग जो जिम्बाब्वे दौरे पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, उनको श्रीलंका दौरे के लिए वनडे और टी20 दोनों सीरीज के लिए टीम में चुना गया है। वहीं दूसरी तरफ रिंकू सिंह जो अच्छी फॉर्म में हैं उनको टी20 टीम में तो जगह दी गई है लेकिन वनडे सीरीज से रिंकू को नजरअंदाज कर दिया गया। जिसपर काफी सवाल उठ रहे हैं।

वनडे टीम में संजू सैमसन को नहीं मिला मौका (India vs Sri Lanka Team India)

संजू सैमसन को टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम में चुना गया था, लेकिन इस टूर्नामेंट में संजू बेंच पर ही बैठे नजर आए थे। इसके बाद जिम्बाब्वे दौरे के लिए संजू को टीम में शामिल किया गया था, इस सीरीज में संजू ने प्रदर्शन भी काफी अच्छा किया था। जिसके बाद संजू को अब श्रीलंका दौरे के लिए महज टी20 टीम में ही मौका मिला है, जबकि वनडे टीम से संजू को ड्रॉप कर दिया गया है। इतना ही नहीं संजू ने अपने आखिरी वनडे मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी, बावजूद इसके उनको वनडे टीम में मौका नहीं मिला है।

हार्दिक को कप्तानी नहीं मिली (India vs Sri Lanka Team India)

टी20 विश्व कप 2024 में हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया था। इस टूर्नामेंट में हार्दिक ने टीम इंडिया के लिए हर मैच में कमाल का प्रदर्शन किया था। टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में पांड्या ने अहम भूमिका निभाई थी। बावजूद इसके चैंपियन खिलाड़ी को कप्तान तो दूर की बात, टी20 सीरीज में उपकप्तान भी नहीं बनाया गया। शुभमन गिल को टी20 सीरीज में उपकप्तान बनाया गया है।

अभिषेक को नहीं मिला मौका (India vs Sri Lanka Team India)

आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कमाल का प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा को जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया में चुना गया था। अभिषेक का डेब्यू मैच भले ही कुछ खास नहीं रहा हो लेकिन दूसरे ही मैच में बल्लेबाज ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था। जिसके बाद फैंस को उम्मीद थी कि अभिषेक को श्रीलंका दौरे के लिए भी टीम में चुना जाएगा, लेकिन स्टार बल्लेबाज को न टी20 और न ही वनडे सीरीज के लिए टीम में मौका मिला है।

नए चेहरों की टीम इंडिया में एंट्री (India vs Sri Lanka Team India)

भारत ने रियान पराग और हर्षित राणा को वनडे टीम में जगह दी है। रियान ने हाल ही में टी20 डेब्यू किया था। सलेक्शन कमेटी ने उन पर भरोसा जताया और वनडे टीम में भी शामिल किया। अहम बात यह है कि रियान टी20 टीम का भी हिस्सा हैं। हर्षित और रियान ने डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा परफॉर्म किया है।

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा।

 

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!