Khabarwala 24 News New Delhi: India Win T20 WC क्रिकेट के दुनिया में 29 जून 2024 का दिन अब ऐतिहासिक हो चुका है। T20 इंटरनेशनल वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने जबरदस्त जीत हासिल की और पूरे 17 साल बाद वर्ल्ड कप को घर वापस ले आई। इस शानदार जीत से पूरे देश में खुशी की लहर है। साथ ही साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में जश्न का माहौल है। इसकी एक झलक सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है, जहां बॉलीवुड सेलेब्स टीम इंडिया को बधाई देते नहीं थक रहे। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान से लेकर अजय देवगन, आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल और कार्तिक आर्यन समेत कई स्टार्स हैं, जो इस खास मोमेंट को सेलिब्रेट कर रहे हैं और टीम इंडिया को बधाई दे रहे हैं। आइए देखते हैं कि किस स्टार ने क्या कहा?
Words can't describe the joy! Congratulations Team India, you've made history! 🎉🇮🇳
This victory is etched in our hearts♥️#T20WorldCup #INDvSA2024— Ajay Devgn (@ajaydevgn) June 29, 2024
अजय देवगन ने एक्स पर दी बधाई (India Win T20 WC)
जैसी ही टीम इंडिया ने T20वर्ल्ड कप में जीत हासिल की तो बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर खुशी जाहिर की और टीम इंडिया को बधाई दी। एक्टर ने लिखा, खुशी को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। बधाई हो टीम इंडिया। आपने इतिहास रच दिया है। ये जीत हमारे दिल में बस गई है।
Congratulations Team India!🇮🇳 #T20WorldCup#TeamIndia pic.twitter.com/1DkzU7Yh4Y
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 29, 2024
सलमान-विक्की ने ये बात कही (India Win T20 WC)
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक्स पर पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा, बधाई हो टीम इंडिया। सलमान के अलावा विक्की कौशल ने अलग अंदाज में अपनी खुशी जाहिर की। एक्टर ने एक फोटो शेयर की जिसमें वो टीवी के सामने अपनी एक्साइटमेंट को दिखाते नजर आए।
Ufffffffff Finally we win a final. For me @Jaspritbumrah93 is man of the match and man of the tournament. That catch by @surya_14kumar was the best catch under pressure. @hardikpandya7 is the man of break through. The last over he held his nerve. The knock
By @imVkohli looks…— arjun rampal (@rampalarjun) June 29, 2024
अर्जुन रामपाल -रणवीर ने जाहिर की खुशी (India Win T20 WC)
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह भी टीम इंडिया को बधाई देते दिखे। वहीं अर्जुन रामपाल ने सोशल मीडिया एक्स पर लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा, उफ्फ फाइनली हम जीत गए। मेरे लिए जसप्रीत बुमराह मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ टूर्नामेंट हैं। इसके अलावा उन्होंने अपनी पोस्ट में पूरी टीम इंडिया को बधाई दी।
अर्जुन -आयुष्मान की देखें पोस्ट (India Win T20 WC)
एक्टर आयुष्मान खुराना और अर्जुन कपूर ने भी टीम इंडिया को बधाई देते हुए एक पोस्ट शेयर की। अर्जुन ने लिखा, क्या कैच है। क्या मोमेंट है। आकाश की सच में एक लिमिट होती है।
टीम इंडिया को एक्ट्रेस ने भी दी बधाई (India Win T20 WC)
बॉलीवुड की हसीनाएं भी T20 वर्ल्ड कप जीतने पर टीम इंडिया को बधाई देती दिखीं। यहां देखें उनकी पोस्ट