Khabarwala 24 News New Delhi : India Won T20 WC Trophy टीम इंडिया के टी20 विश्व विजेता की ट्रॉफी जीतने के बाद शनिवार रात देश में दीवाली सा माहौल बन गया। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक लोग सड़कों पर ढोल-नगाड़े बजाते हुए जश्न मना रहे थे। देशवासियों के हाथों में तिरंगा झंडा था और जुबां पर इंडिया-इंडिया का जयघोष था। नेता, अभिनेता से लेकर आम जनता तक लोग लगातार टीम इंडिया को अलग-अलग ढंग से बधाई दे रहे हैं।
यह एक असाधारण जीत : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (India Won T20 WC Trophy)
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय टीम को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा टी20 विश्व कप जीतने के लिए टीम इंडिया को मेरी हार्दिक बधाई। कभी न हार मानने की भावना के साथ, टीम कठिन परिस्थितियों से गुजरी और पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट कौशल का प्रदर्शन किया। फाइनल मैच में यह एक असाधारण जीत थी. शाबाश, टीम इंडिया, हमें आप पर गर्व है।
भारतवासी गौरवान्वित : प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी (India Won T20 WC Trophy)
टीम इंडिया की इस जीत के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को बधाई दी। मोदी ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, “टीम इंडिया को इस भव्य विजय के लिए सभी देशवासियों की तरफ से बहुत-बहुत बधाई। आज 140 करोड़ भारतवासी आपके इस प्रदर्शन से गर्व महसूस कर रहे हैं। खेल के मैदान में आपने वर्ल्ड कप जीता और हिन्दुस्तान के गली-मोहल्ले में आपने देश वासियों का दिल जीत लिया।
जीत टीम के नेतृत्व का प्रमाण है : राहुल गांधी (India Won T20 WC Trophy)
वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रोहित ब्रिगेड को जीत की बधाई देते हुए एक्स पर लिखा,”विश्व कप में शानदार जीत और पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए टीम इंडिया को बधाई! सूर्या, क्या शानदार कैच है! रोहित, यह जीत आपके नेतृत्व का प्रमाण है। राहुल, मुझे पता है कि टीम इंडिया को आपके मार्गदर्शन की कमी खलेगी। ब्लू में शानदार खिलाड़ियों ने हमारे देश को गौरवान्वित किया है।”
अविश्वसनीय जीत व उपलब्धि : राजनाथ सिंह (India Won T20 WC Trophy)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा,” भारतीय क्रिकेट टीम की अविश्वसनीय जीत और उपलब्धि है। भारतीय टीम ने टी-20 विश्वकप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया है! भारत के टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने से पूरा देश खुश है! इसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई। वहीं योगी आदित्यनाथ ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा,”टीम इंडिया के विश्व चैंपियन बनने पर भारत वासियों को हार्दिक बधाई। विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम का अभिनंदन। जय हिंद।