Saturday, January 4, 2025

Indian Film Industry पूनम पांडे की मौत से अल्लू अर्जुन की गिरफ़्तारी तक, 8 बड़े फिल्मी विवाद, जिन्होंने सब हिलाकर रख दिया

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now
Khabarwala 24 News New Delhi : 8 Big Controversy of 2024 इस साल भारतीय सिनेमा ने बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसा पीटा। 11000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस इस बार इंडियन फिल्म इंडस्ट्री ने इंडिया से किया। कुछ अच्छी और कुछ बुरी फिल्में रिलीज हुईं। हमने लगभग आपको सबके बारे में बताया। इन फिल्मों के चक्कर में कुछ एक्टर्स विख्यात हुए लेकिन कुछ लोग कुख्यात भी रहे। आइए आपको कुछ लोगों और उनसे जुड़े विवादों के बारे में बताते हैं…

1. पूनम का मरकर जिंदा होना (Indian Film Industry)

पूनम पांडे ने 2024 के में जो किया, वो सोचना भी पाप है। हम लोगों ने खबरें बना लीं कि पूनम पांडे की सर्विकल कैंसर से मौत हो गई। अलग-अलग थ्योरीज चलने लगीं। किसी ने कहा मर्डर हुआ, किसी ने कहा कि आत्महत्या है पर बाद में पता चला ये सब झूठ था। ये सिर्फ एक कैम्पेन था सर्विकल कैंसर के लिए जागरूकता का। वो मरकर जिंदा हो गईं। इसके बाद उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया गया। बहुत बैकलैश झेलना पड़ा।

2. हेमा कमेटी रिपोर्ट पर विवाद (Indian Film Industry)

मलयालम इंडस्ट्री से आई हेमा कमेटी रिपोर्ट ने सबको हिला दिया। इस रिपोर्ट में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की भीतरखाने पड़ताल की गई। इस कमेटी ने इंडस्ट्री में कई महिला प्रोफेशनल्स से कंसल्ट किया। इस दौरान यौन उत्पीड़न समेत दूसरे मुद्दों के बारे में बयान दर्ज किए गए। कास्टिंग काउच के मामले भी सामने आए। सेट पर शराब और ड्रग्स के केस भी बाहर आए। इसके बाद कई बड़े नाम उजागर हुए। खूब बवाल मचा। इस रिपोर्ट को कई दिनों तक सरकार ने अटकाकर भी रखा। इस पर भी विवाद रहा।

3. नयनतारा और धनुष की टक्कर (Indian Film Industry)

नयनतारा और धनुष के बीच खूब विवाद रहा। दोनों तरफ से खूब छींटाकाशी हुई। अंत में धनुष कोर्ट भी पहुंच गए। नयनतारा अपनी डॉक्यूमेंट्री में नानुन राउडी धान फिल्म की फूटेज इस्तेमाल करना चाहती थीं। इसके लिए उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर धनुष से परमिशन मांगी, लेकिन धनुष ने NOC नहीं दिया। जब डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर आया तो धनुष की ओर से ट्रेलर में तीन सेकंड का वीडियो इस्तेमाल करने को लेकर लीगल नोटिस भेज दिया गया था। नयनतारा पर ये 10 करोड़ का नोटिस था। धनुष कोर्ट भी चले गए।

4. कंगना को पड़ा थप्पड़ (Indian Film Industry)

जुलाई 2024 में एक्ट्रेस और अब सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान CISF कांस्टेबल ने थप्पड़ मार दिया। कांस्टेबल किसानों के विरोध पर कंगना के पिछले बयानों से गुस्सा थीं। कॉन्स्टेबल कुलविंदर का परिवार किसान आंदोलन से जुड़ा था। उन्होंने थप्पड़ कांड के बाद बताया था कि किसान आंदोलन को लेकर कंगना ने कहा कि 100-100 रुपये के लिए महिलाएं किसान आंदोलन में बैठी हैं। क्या ये वहां बैठी थीं। मेरी मां वहां बैठी थी।

5. अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय (Indian Film Industry)

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की तलाक की खूब खबरें उड़ीं। कहा गया, अब दोनों साथ नहीं दिखते हैं। बहुत जल्द उनका तलाक होने वाला है। इसके बाद अभिषेक का नाम जोड़ा गया निमृत कौर से। कहा गया, ‘दसवीं’ फिल्म में काम करते हुए दोनों काफी नजदीक आ गए। बहुत दिनों तक ये मामला चला। इतना चला कि निमृत कौर का नाम साल की टॉप गूगल सर्च लिस्ट तक में आ गया। इस मामले में किसी ने कुछ नकारा नहीं। हाल ही में ऐश्वर्या और अभिषेक बेटी आराध्या के स्कूल फ़ंक्शन पर साथ दिखे।

6. विक्रांत मैसी का संन्यास (Indian Film Industry)

विक्रांत मैसी ने ’12th फेल’ से ख्याति पाई। बीते दिनों उनकी फिल्म ‘साबरमती एक्सप्रेस’ आई। इसके प्रमोशन के दौरान इंटरव्यूज में बोली गई कुछ बातों पर वो खूब ट्रोल हुए। साथ ही उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लेने की बात कही पर लोगों ने इसे रिटायरमेंट समझ लिया। मामला बढ़ता गया। अंत में विक्रांत को सामने आकर सफाई देनी पड़ी। तब जाकर थोड़ा मामला थमा।

7. अरशद वारसी-प्रभास विवाद (Indian Film Industry)

यह मामला तब शुरू हुआ जब अनफिल्टर्ड बाई समदीश के इंटरव्यू में अरशद से पूछा गया कि उन्होंने लास्ट फिल्म कौन-सी देखी। उनका जवाब था ‘कल्कि’। वारसी ने कहा, “मैंने ‘कल्कि’ देखी है, जोकि मुझे अच्छी नहीं लगी। फिल्म में प्रभास जोकर जैसे दिख रहे हैं, पूरी फिल्म में उन्हें जोकर बना दिया गया है। इसके बाद उन्हें खूब ट्रोल किया गया। कई साउथ के एक्टर्स ने भी अधूरा बयान सुनकर अरशद को खरी-खोटी सुनाई। बाद में नानी जैसे साउथ स्टार ने वारसी से माफी भी मांगी।

8. अल्लू अर्जुन की गिरफ़्तारी (Indian Film Industry)

‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, लेकिन फिल्म और इसके एक्टर अल्लू अर्जुन विवाद में भी फंस गए। 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में अल्लू अर्जुन फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे। वहां मची भगदड़ से एक महिला की मौत हो गई। उसका बेटा घायल हो गया। अल्लू अर्जुन को बाद में महिला की मौत के मामले में गिरफ्तार किया, लेकिन अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया गया था। उनसे पूछताछ भी हुई। हालांकि अल्लू ने उस महिला के परिवार और बच्चे की आर्थिक रूप से मदद भी की।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles