Khabarwala 24 News New Delhi : Indian Navy भारतीय नौसेना में सुनहरा मौका है. अगर आप 12वीं पास हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो भारतीय नौसेना ने 10+2 (बी.टेक) कैडेट एंट्री स्कीम के तहत चार साल के बी.टेक डिग्री कोर्स के लिए वैकैंसी निकाली है. इन पदों के लिए अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों का चयन इस भर्ती प्रक्रिया के तहत होता है। उनके कोर्स पूरा होने के बाद एक्जीक्यूटिव और तकनीकी ब्रांच में ऑफिसर के पदों पर बहाल किया जाएगा। उम्मीदवार जो भी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं। वे आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 जनवरी से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी है।
कोर्स पूरा होने के बाद JNU से बीटेक डिग्री (Indian Navy)
जो भी उम्मीदवार इस कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा कर लेते हैं, उन्हें जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) द्वारा बी.टेक डिग्री दी जाएगी. इसके बाद एक्जीक्यूटिव और तकनीकी ब्रांच (इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल) के बीच कैडेटों का वितरण होता है.
भारतीय नौसेना की याद रखने वाली बातें (Indian Navy)
आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 6 जनवरी 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 20 जनवरी 2024
भारतीय नौसेना में भरे जाने वाले पदों की संख्या (Indian Navy)
एक्जीक्यूटिव और तकनीकी शाखा – 35 रिक्तियां
भारतीय नौसेना में अप्लाई करने की योग्यता (Indian Navy)
उम्मीदवारों को फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ (PCM) में कम से कम 70% अंकों और अंग्रेजी में कम से कम 50% अंकों के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार जो जेईई मेन- 2023 परीक्षा (बी.ई./बी.टेक के लिए) के लिए उपस्थित हुए हैं, उन्हें सेवा चयन बोर्ड (SSB) के लिए कॉल जेईई मेन 2023 के ऑल इंडिया कॉमन रैंक लिस्ट के जरिए की जाएगी।
भारतीय नौसेना में ऐसे मिलेगी ऑफिसर की नौकरी (Indian Navy)
भारतीय नौसेना द्वारा जिन उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, उन्हें एसएसबी इंटरव्यू के लिए ई-मेल और एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाएगा। साथ ही उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे चयन प्रक्रिया पूरा होने तक अपना ई-मेल/मोबाइल नंबर को न बदलें. एसएसबी अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। मेडिकल परीक्षा में फिट घोषित किए गए उम्मीदवारों का पुलिस वेरिफिकेशन और कैरेक्टर वेरिफिकेशन होगा।