Wednesday, April 2, 2025

Indian Phone Addiction सोशल मीडिया और गेमिंग में खत्म हो रही जवानी, हर दिन पांच घंटे फोन पर बर्बाद कर रहे भारतीय युवा

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Indian Phone Addiction भारत में 1.2 अरब से अधिक स्मार्टफोन उपयोगकर्ता और 950 मिलियन इंटरनेट उपयोगकर्ता हैं। इंटरनेट की सस्ती दरें (12 रुपये प्रति GB) और किफायती स्मार्टफोन ने देश को डिजिटल युग की ओर तेजी से अग्रसर किया है, लेकिन यह इंटरनेट की लत युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रही है। इंटरनेट की आसान उपलब्धता भारतीयों को मोबाइल का आदी भी बना रही है।

स्मार्टफोन पर बिताते हैं 5 घंटे (Indian Phone Addiction)

ग्लोबल मैनेजमेंट कंसल्टेंसी EY की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय पहले से कहीं अधिक समय अपने स्मार्टफोन पर बिता रहे हैं। रिपोर्ट बताती है कि भारतीय औसतन 5 घंटे प्रतिदिन सोशल मीडिया, गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग पर खर्च कर रहे हैं। रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि पहली बार डिजिटल प्लेटफॉर्म ने टीवी को पीछे छोड़ दिया है, जिससे यह भारत के मीडिया और एंटरटेनमेंट उद्योग का सबसे बड़ा सेक्टर बन गया है।

स्क्रीन टाइम में 70% हिस्सा (Indian Phone Addiction)

भारतीयों द्वारा बिताए गए 5 घंटे में से 70% समय सोशल मीडिया, वीडियो स्ट्रीमिंग और गेमिंग में जाता है। EY इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक यह बदलाव “डिजिटल इन्फ्लेक्शन पॉइंट” को दर्शाता है। उन्होंने कहा, “डिजिटल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के साथ इनोवेशन, नए बिजनेस मॉडल और साझेदारियों का सागर देखने को मिलेगा।”

भारत बड़ा डिजिटल मार्केट (Indian Phone Addiction)

भारत स्क्रीन टाइम के मामले में इंडोनेशिया और ब्राजील के बाद तीसरे स्थान पर है। भारतीय उपयोगकर्ताओं द्वारा मोबाइल स्क्रीन पर बिताया गया कुल समय 2024 में 1.1 ट्रिलियन घंटे तक पहुंच गया, जिससे भारत दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल मार्केट बन गया है। इस बढ़ते बाजार में Meta, Amazon, मुकेश अंबानी और एलन मस्क जैसे दिग्गज कंपनियां प्रतिस्पर्धा बढ़ा रही हैं।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles