Tuesday, April 15, 2025

Indian Premier League 2024 चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका, आईपीएल के बीच ये तीन खिलाड़ी लौटे अपने देश

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Indian Premier League 2024 सीएसके अपने स्टार गेंदबाज दीपक चाहर की चोट के कारण चितिंत है, इसी बीच उसके 3 विदेशी गेंदबाज भारत छोड़ अपने वतन लौट गए हैं। इनमें श्रीलंका के महेश तीक्षणा और मथीशा पथीराना, जबकि बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान है। बता दें कि चेन्नई अपने विदेशी गेंदबाजों पर निर्भर है, जिस कारण इन तीनों ही स्टार गेंदबाजों का टीम में ना होना वाकई चिंता का विषय है।

दिल्ली और सनराइजर्स से कड़ी टक्कर (Indian Premier League 2024)

चेन्नई सुपर किंग्स पंजाब किंग्स के हाथों हार के बाद मुश्किल में है। हालांकि, वह अभी भी टॉप 4 में है लेकिन उसे दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद कड़ी टक्कर दे सकती हैं। अब सीएसके के लिए हर मैच अहम है और अन्य टीमों का प्रदर्शन भी असर डालेगा। जैसे आज SRH जीती तो चेन्नई टॉप 4 से बाहर हो जाएगी।

स्टार गेंदबाजों का न होना है चिंतनीय (Indian Premier League 2024)

वहीं सीएसके अपने स्टार गेंदबाज दीपक चाहर की चोट के कारण चितिंत है, 3 विदेशी गेंदबाज भारत छोड़ वतन लौट गए हैं। इनमें श्रीलंका के महेश तीक्षणा, मुस्तफिजुर रहमान और मथीशा पथीराना है। बता दें कि चेन्नई विदेशी गेंदबाजों पर निर्भर है, जिस कारण इन तीनों ही स्टार गेंदबाजों का टीम में ना होना वाकई चिंता का विषय है।

दीपक चाहर की चोट पर चिंता व्यक्त (Indian Premier League 2024)

बता दें कि, चेन्नई सुपर किंग्स के कोच फ्लेमिंग ने खुद इसकी जानकारी दी है। उन्होंने इस दौरान कहा कि, पथिराना और तीक्षणा अमेरिकी वीजा प्रायोजनों के लिए कोलंबो के लिए उड़ान भरेंगे और उम्मीद है कि वे धर्मशाला में शामिल होंगे। साथ ही उन्होंने दीपक चाहर की चोट को लेकर भी चिंता व्यक्त की।

अभी तक 10 मैच खेले, 5 जीत मिली (Indian Premier League 2024)

उन्होंने कहा कि वे चाहर की चोट से चिंतित हैं। फिलहाल, चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक 10 मैच खेले हैं, इसमें से 5 जीत हैं जबकि इतने में ही उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम ने पिछले 5 में से 3 मैच हारे हैं। चेन्नई की इस हार के बाद पंजाब किंग्स भी प्लेऑफ की रेस में जीवित है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles