Wednesday, December 25, 2024

Indian Premier League 2024 ट्रेविस हेड का तूफान, मगर रैना का रिकॉर्ड अभी भी सेफ, 10 साल पहले पावरप्ले में आया था भूचाल

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Indian Premier League 2024 सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में हैदराबाद की पारी में ट्रेविस हेड के तूफान ने सबका ध्यान खींचा। पावरप्ले में हेड ने व्यक्तिगत तौर पर 26 गेंद में 84 रन बना डाले थे, लेकिन वो अब भी सुरेश रैना का रिकॉर्ड ध्वस्त नहीं कर पाए हैं। दिल्ली के खिलाफ मैच में हालांकि SRH ने पावरप्ले में किसी टीम द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। SRH ने पहले 6 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए 125 रन बनाए। इससे पहले यह रिकॉर्ड KKR के नाम था, जिन्होंने 2017 में RCB के खिलाफ मैच में पावरप्ले ओवरों के अंदर 105 रन बना डाले थे। खैर आइए जानते हैं कि हेड, सुरेश रैना के किस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए हैं।

सुरेश रैना के आगे फेल ट्रेविस हेड की तूफानी पारी (Indian Premier League 2024)

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में ट्रेविस हेड ने पावरप्ले ओवरों के अंदर 26 गेंद में 84 रन बनाए मगर आपको याद दिला दें कि आईपीएल 2014 के क्वालीफायर 2 मैच में सुरेश रैना ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलते हुए पावरप्ले के अंदर 25 गेंद में 87 रन ठोक डाले थे। उस मैच में रैना की पारी 87 रन पर ही समाप्त हो गई थी, क्योंकि 7वें ओवर की पहली ही गेंद पर वो रन आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। हेड ने दिल्ली के खिलाफ 84 रन की पारी में 11 चौके और 6 छक्के लगाए।

हेड ने की तेज फिफ्टी लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी (Indian Premier League 2024)

दूसरी ओर रैना ने 2014 में खेले गए मैच में अपनी धुआंधार पारी के दौरान 12 चौके और 6 छक्के लगाए थे। ट्रेविस हेड ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इसी मैच में आईपीएल के इतिहास में SRH के लिए सबसे तेज फिफ्टी लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। आईपीएल 2024 में ही ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 16 गेंद में पचासा जड़ चुके हैं। दूसरी ओर सुरेश रैना की बात करें तो वो आज तक CSK के लिए सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज भी बने हुए हैं। उन्होंने 2014 में पंजाब किंग्स के खिलाफ उसी मैच में 16 गेंद में अर्धशतक पूरा किया था।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles