Khabarwala 24 News New Delhi: Indian Railway Viral Video ट्रेन से सफर करने दौरान कई तरह की सावधानी बरतनी होती है। थोड़ी सी लापरवाही भी जान पर भारी पड़ जाती है। खासतौर पर जब हम ट्रेन में चढ़ या उतर रहे हों तो जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए, इससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है और जान भी जा सकती है। चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते एक शख्स का भयावह वीडियो वायरल हो रहा है।
लक्सर रेलवे स्टेशन का है वीडियो (Indian Railway Viral Video )
बताया जा रहा है कि वीडियो हरिद्वार के लक्सर रेलवे स्टेशन का है। जहां एक शख्स स्टेशन से ट्रेन के छूटने के बाद चढ़ने की कोशिश कर रहा था। शख्स ने खाने-पीने का सामान लेकर चलती कलकत्ता-जम्मूतवी एक्सप्रेस में चढ़ने की कोशिश की लेकिन इस दौरान उसका पैर फिसल गया और प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच में गिर गया।
#viralvideo At Haridwar's Laksar railway station a passenger carrying food items from the railway station boarded the Calcutta-Jammutvi Express During this, his foot slipped and he got stuck between the train and the platform Woman constable Uma pulled him out safely#Uttarakhand pic.twitter.com/BvfnMqlPtQ
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) April 28, 2024
महिला पुलिसकर्मी मदद के लिए पहुंची (Indian Railway Viral Video )
हालांकि इस दौरान वहां एक महिला कांस्टेबल मौजूद थी। घटना होने के बाद तुरंत वह दौड़कर शख्स के पास पहुंची। हालांकि प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच में गैप अधिक था तो शख्स हल्की चोट के साथ वहीं फंसा हुआ था। इस दौरान ट्रेन तेजी से गुजर रही थी लेकिन चेन पुलिंग के बाद ट्रेन खड़ी हुई।
ट्रेन के रुकने के बाद शख्स को खींचकर बाहर निकला गया, वह सुरक्षित था। हालांकि शरीर में हल्की चोट जरूर लगी थी। महिला पुलिसकर्मी उमा और एक अन्य पुलिसकर्मी की वजह से एक शख्स की जान बच गई। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इससे पहले भी वीडियो आ चुके हैं सामने (Indian Railway Viral Video )
हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते कोई शख्स प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच में गिरा हो। ऐसी घटनाओं के कई वीडियो सामने आ चुके हैं और कई बार लोगों की जान भी जा चुकी है। ध्यान रहे, चलती ट्रेन में चढ़ना जानलेवा हो सकता है।