Sunday, December 22, 2024

Indian Smartphone Market मोटोरोला ने मार्केट में की है जोरदार वापसी, भारतीयों ने बदली पसंद अब खूब बिक रहे हैं इन कंपनियों के 5G फोन

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Indian Smartphone Market भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में लंबे वक्त से एक जैसा ट्रेंड बरकरार था लेकिन अब चुनिंदा कंपनियां इसे बदल रही हैं और भारतीय ग्राहकों की पसंद भी बदली है।

भारतीय मार्केट में अमेरिकी कंपनी मोटोरोला ने जोरदार वापसी की है। IDC की लेटेस्ट रिपोर्ट में सामने आया है कि साल 2024 की आखिरी तिमाही में मोटोरोला के पास 5.7 प्रतिशत मार्केट शेयर है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का शेयर केवल 2.4 प्रतिशत था।

वीवो के पास सबसे ज्यादा 15.8% शेयर (Indian Smartphone Market)

भारत में वैसे तो सबसे बड़ा मार्केट शेयर चाइनीज कंपनियों के साथ रहता है लेकिन मोटोरोला कमाल कर रहा है। तीसरी तिमाही में दर्ज की गई बढ़त पिछले साल के मुकाबले 149.5 प्रतिशत है। दूसरी किसी कंपनी ने ऐसी ग्रोथ नहीं दिखाई है। 2024 की तीसरी तिमाही के मार्केट शेयर की बात करें तो वीवो के पास सबसे ज्यादा 15.8 प्रतिशत शेयर है। इसके बाद ओप्पो के पास 13.9 प्रतिशत और सैमसंग के पास 12.3 प्रतिशत हिस्सा है।

इस कंपनी ने भी दिखाई जबरदस्त बढ़त (Indian Smartphone Market)

मोटोरोला अकेली कंपनी नहीं है, जिसके स्मार्टफोन्स अब खूब खरीदे जा रहे हैं। उसके बाद iQOO ने सबसे ज्यादा 101.4 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है। इसका मार्केट शेयर 4.2 प्रतिशत दर्ज किया गया है, हालांकि यह मोटोरोला से पीछे है। इसके अलावा मोटोरोला ने भारतीय मार्केट में वनप्लस को पीछे छोड़ दिया है और इसका शेयर 6.2 प्रतिशत से घटकर 3.6 प्रतिशत रह गया है। वनप्लस ने 39.3 प्रतिशत का नुकसान दर्ज किया है।

इन वजहों से बढ़ी मोटोरोला फोन्स सेल (Indian Smartphone Market)

पिछले कुछ महीनों में मोटोरोला ने अपने डिवाइसेज की मार्केटिंग पर खूब ध्यान दिया है और अपनी सॉफ्टवेयर अपडेट पॉलिसी में भी बदलाव किया है। मोटोरोला स्मार्टफोन्स के साथ सबसे बड़ी दिक्कत उसे मिलने वाली सॉफ्टवेयर अपडेट्स थे। यूजर्स की शिकायत थी कि मोटोरोला स्मार्टफोन्स को सॉफ्टवेयर अपडेट्स नहीं मिलते लेकिन नई पॉलिसी भी डिवाइसेज को पांच अपग्रेड्स देना कन्फर्म करती है।

अब 7 साल तक मिल रहे हैं अपडेट्स (Indian Smartphone Market)

पहले मोटोरोला फोन्स को तीन सॉफ्टवेयर अपग्रेड्स मिलते थे लेकिन इनका वादा केवल हाई-एंड फोन्स के लिए किया गया था। ऐसे में एंट्री-लेवल या बजट सेगमेंट में डिवाइसेज को अपडेट मिलेगा या नहीं, यूजर्स को पता नहीं होता था। अब गूगल और सैमसंग प्रीमियम फोन्स में 7 साल तक अपडेट्स मिल रहे हैं, ऐसे में मोटोरोला ने भी जरूरी बदलाव किया है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles