Khabarwala 24 News New Delhi: indias first horror movie सरकटे के आतंक के बाद हस्तर एक बार फिर से लौट रहा है। 6 पहले जिस फिल्म को देखने के बाद लोगों की सिट्टी पिट्टी गुल हो गई थी। अब मेकर्स ने इस फिल्म को 6 साल बाद दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला किया है। ये फिल्म और कोई नहीं तुम्बाड हैं। भारत की नंबर 1 हॉरर फिल्म, जिस के हर पल रोमांच है। कई सीन तो इतने डरावने हैं कि देखने वाले की चीख तक निकलत जाती हैं। सस्पेंस, थ्रिलर और हॉरर ये तीनों एक साथ एक फिल्म में है।
दर्शकों के छूट गए थे पसीने (indias first horror movie)
2018 में रिलीज हुई इस फिल्म ने ये साबित कर दिया की आज भी कंटेंट ही किंग है। इस फिल्म को आईएमडीबी पर 10 में से 8.2 रेटिंग मिली है। इन दिनों ये फिल्म एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल, सोहम शाह की ये शानदार फिल्म 30 अगस्त को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। 2018 में जब ये सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तो दर्शकों के पसीने छूट गए थे।
स्त्री और मुंज्या के बाद फिर डाराएगी ये फिल्म (indias first horror movie)
क्राइम और हॉरर जॉनर की फिल्मों को लोग काफी पसंद करते हैं। स्त्री 2 और मुंज्या के करोड़ों के कलेक्शन के बाद अब हॉरर फिल्मों के दीवानों के लिए सोहम शाह ने अपनी नंबर 1 हॉरर फिल्म च्तुम्बाडज् को फिर रिलीज करने का फैसला लिया है।
फिल्म तुम्बाड को बनने में लगे 7 साल (indias first horror movie)
इस फिल्म को बनाने में निर्माता को पूरे 7 साल लगे थे। फिल्म बनाने में सोहम शाह को अपने फ्लैट और प्रॉपर्टी से लेकर कार तक बेचनी पड़ गई थी। सोहम शाह ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान इसका खुलासा किया था। यही नहीं, सोहम इस फिल्म को दर्शकों से मिली प्रतिक्रिया के बाद भी काफी हैरान थे, क्योंकि उन्हें बिलकुल उम्मीद नहीं थी कि फिल्म को इतना पसंद किया जाएगा।
तुम्बाड की क्या है कहानी (indias first horror movie)
तुम्बाड की कहानी की बात करें तो इसकी कहानी 1918 में महाराष्ट्र के एक तुम्बाड नाम के गांव से शुरू होती है, जहां विनायक (सोहम शाह) अपनी मां और भाई के साथ रह रहा होता है। यहां एक बाड़े में खजाने की बात होती है, जिसकी तलाश विनायक और उसकी मां को भी होती है, लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा होता है कि विनायक की मां उसे लेकर पुणे चली जाती है। 15 साल बाद जब विनायक गांव वापस आता है तो खजाने की तलाश में जुट जाता है, इसके बाद उसका सामना हस्तर से होता है, जिस पर श्राप है कि उसे उसके लालच और भूख की वजह से कभी नहीं पूजा जाएगा। इसके बाद क्या होता है, ये जानने के लिए ये फिल्म आप या तो ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं या फिर 30 अगस्त को इसे सिनेमाघरों में देख सकते हैं।