खबरwala 24 न्यूज हापुड़: उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 के तहत उद्योगपतियों के साथ उद्योग विभाग के अधिकारी लगातार अलग-अलग बैठक कर रहे हैं।
बृहस्पतिवार को मसूरी-गुलावठी इंडस्ट्रीयल एरिया में बैठक हुई। जिसमें लगभग 600 करोड़ रुपये के प्रस्ताव उद्यमियों ने नए उद्योग लगाने के लिए दिए हैं। इसके अलावा अन्य स्थानों पर बैठक कर उद्यमियों ने लगभग 150 करोड़ रुपये के प्रस्ताव सौंपे हैं। कुल लगभग 750 करोड़ रुपये के इन प्रस्तावों से 2000 लोगों को नौकरी दी जाएगी।
उद्योग बंधु वैलफेयर एसोसिएशन और उद्योग विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई। उपायुक्त उद्योग शैलेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिदिन उद्यमियों के साथ बैठक कर नए उद्योग लगाने के लिए प्रस्ताव लिए जा रहे हैं। इससे जहां जिले का विकास होगा। वहीं, लोगों को नए रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। जिले में मिल रही बेहतर सुविधाओं के कारण प्रस्ताव लगातार मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को हुई बैठक में उद्यमी संजय गुप्ता ने पैकेजिंग की फैक्ट्री लगाने के लिए 50 करोड़, सचिन पांडे ने टैक्सटाइल के लिए दस करोड़, प्रदीप जैन ने आटो सैक्टर के निवेश के लिए 15 करोड़ और नरसिंह तिवारी ने फाइबर सेक्टर में निवेश के लिए 50 करोड़ रुपये के प्रस्ताव दिए हैं।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा अन्य उद्यमियों ने भी अलग-अलग सेक्टर के लिए प्रस्ताव बनाकर दिए हैं। इन सभी प्रस्तावों को जिलाधिकारी के समक्ष रखा जाएगा। उद्यमियों को क्या-क्या जरूरतें नए उद्योग लगाने के लिए हैं। इस पर भी पूरी रिपोर्ट तैयार की जा रही है।